अहमदाबाद विमान हादसे ने पूरे देश को झकझोर दिया : जदयू

रांची, 12 जून (हि.स.)। जनता दल यूनाइटेड (जदयूू) के प्रदेश अध्यक्ष सह सांसद खीरू महतो ने अहमदाबाद विमान हादसे पर गहरी संवेदना प्रकट की है। उन्होंने गुरुवार को कहा कि हृदयविदारक घटना ने पूरे देश को झंकझोर दिया और यह घटना देश के राष्ट्रीय शोक का समय है।

उन्‍होंने कहा कि ईश्वर मृतजनों की आत्मा को शांति प्रदान करे। साथ ही उन्‍होंने शोक संतप्त में डूबे परिवारों के प्रति अपनी संवेदना प्रकट की है।

जदयू विधायक सरयू राय ने कहा कि देश के लिए यह राष्ट्रीय शोक का समय है। यह हादसा इतिहास के सबसे बड़े विमान दुर्घटनाओं में से एक है। मेरी संवेदना और प्रार्थना उन परिवारों के साथ है जिन्होंने इस दुर्घटना में अपने करीबियों को खो दिया।

विमान हादसे में मारे गए लोगों के प्रति प्रदेश जदयू के नेता डॉ आफ़ताब जमिल, श्रवण कुमार, धर्मेंद्र तिवारी, पीएन सिंह, सागर कुमार, भगवान सिंह, मनोज सिन्हा, उपेंद्र सिंह, पिंटू सिंह, रेणु पन्नीकर सहित अन्य नेताओं ने भी शोक संवेदना प्रकट किया है।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / Manoj Kumar

   

सम्बंधित खबर