हिसार एयरपोर्ट पर विमान का ट्रायल पूरा, दिल्ली से आया विमान
- Admin Admin
- Mar 28, 2025

31 के बाद पांच स्थानों के लिए शुरू होने वाली फ्लाइट का शैडयूल होगा जारी
हिसार, 28 मार्च (हि.स.)। राज्य के पहले एयरपोर्ट, हिसार एयरपोर्ट पर विमानों
का ट्रायल शुरू हो गया है। यह ट्रायल सफल रहा है और अब एयरपोर्ट के उद्घाटन की तैयारियां
शुरू हो गई है। ट्रायल के चलते शुक्रवार दोपहर लगभग एक बजे दिल्ली से आया विमान हिसार
एयरपोर्ट पर उतरा। लगभग 70 सीटर एटीआार विमान एयर स्पेश में चक्कर लगाने के बाद हिसार
एयरपोर्ट पर उतरा। रव-ने पर ही अग्निशमन गाड़ियों ने वाटर सैल्यूट के जरिए विमान का
स्वागत किया।
विमानन कंपनी अलायंस एयर एविएशन लिमिटेड के पायलट ने हिसार एयरपोर्ट से उड़ान
भरी और आसमान में चारों ओर चक्कर लगाए। लगभग दो घंटे एयरपोर्ट पर बिताने के बाद विमान
वापस दिल्ली के लिए रवाना हुआ। अधिकारियों के अनुसार अब एयरलाइंस कंपनी 13 अप्रैल को
पांच विमानों के साथ एयरपोर्ट पर आएगी वहीं 31 मार्च के बाद हिसार से पांच स्थानों
के लिए चलने वाली फ्लाइट का शेड्यूल तय कर दिया जाएगा। इसके बाद ऑनलाइन बुकिंग शुरू
कर दी जाएगी। हिसार एयरपोर्ट पर अलायंस एयर एविएशन लिमिटेड के लिए दो कमरों का ऑफिस
तैयार किया जा रहा है। विमान कंपनी के स्टेशन मैनेजर यहां बैठेंगे।
उधर, वन्य प्राणी विभाग की 12 अधिकारियों की टीम ने दो दिन में यहां नील गाय,
गीदड़, जंगली सुअर और कुत्तों को एयरपोर्ट परिसर से बाहर निकालने का काम पूरा कर लिया
है। बीड के जंगलों में इन पशुओं को छोड़ा गया है। बताया जा रहा है कि एयरपोर्ट के अंदर
करीब 15 नील गाय थी, जिन्हें पकड़ने के लिए वन्य प्राणी विभाग के कर्मचारी लगे हुए थे।
दिन-रात चले ऑपरेशन के बाद इनको पकड़ लिया गया है। वन्यप्राणी विभाग की 6 जिलों की संयुक्त
टीमों ने नगर निगम की टीम के साथ मिलकर पूरा अभियान चलाया।
हिसार एयरपोर्ट का फ्लाइट शेड्यूल 31 के बाद होगा जारी
डीजीसीए की ओर से लाइसेंस मिलने के बाद हिसार एयरपोर्ट के हवाई संचालन के लिए
समर शेड्यूल तैयार किया जा रहा है। यह शेड्यूल 31 मार्च तक बनकर तैयार हो जाएगा तथा
1 अप्रैल से 30 सितंबर तक शेड्यूल लागू होगा। एक अप्रैल के बाद कभी भी हिसार से पांच
जगहों के लिए फ्लाइट का शेड्यूल जारी कर दिया जाएगा। हरियाणा सरकार का फ्लाइट के लिए
भारत सरकार की अलायंस एयर एविएशन लिमिटेड के साथ समझौता हुआ है। कंपनी को जो टिकटों
में घाटा होगा, उसकी एक साल तक भरपाई हरियाणा सरकार करेगी।
पीएम के दौरे के दृष्टिगत भाजपाइयों ने जांची व्यवस्था
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के 14 अप्रैल के हिसार आगमन पर कार्यक्रम रूप रेखा
तैयार करने के लिए भाजपा नेता महाराजा अग्रसेन एयरपोर्ट हिसार पहुंचे। इस दौरान भाजपा
के प्रदेश महामंत्री सुरेंद्र पूनिया विशेष रूप से मौजूद रहे। हिसार प्रशासनिक अधिकारियों
संग मिलकर भाजपाइयों ने रूप रेखा तैयार की। महामंत्री के साथ उनके साथ पूर्व कैबिनेट
मंत्री डॉ. कमल गुप्ता, जिलाध्यक्ष डॉ. आशा खेदड़ व हांसी जिला अध्यक्ष अशोक सैनी,
मेयर प्रवीण पोपली, प्रवीण जैन, जिला महामंत्री संजीव रेवड़ी, जिला सह कोषाध्यक्ष अशोक
मित्तल, मीडिया प्रभारी राजेन्द्र सपड़ा और अन्य पार्टी कार्यकर्ता मौजूद रहे।
हिन्दुस्थान समाचार / राजेश्वर