सार्वजनिक स्थानों पर शराब पीकर हुड़दंग करने वाले 16 लोगों पर की कार्रवाई
- Admin Admin
- Apr 13, 2025

पौड़ी गढ़वाल, 13 अप्रैल (हि.स.)। पुलिस ने सार्वजनिक स्थानों पर शराब पीकर हुडदंग करने वाले 16 लोगों पर चालानी कार्रवाई की है। एसएसपी पौड़ी लोकेश्वर सिंह ने बताया कि सभी कोतवाली व थाना प्रभारियों को सार्वजनिक स्थानों,धार्मिक, पर्यटक स्थलों पर शराब पीकर हुडदंग करने वालों के विरूद्ध कड़ी कार्रवाई करने के निर्देश दिए गए है।
बताया कि जिले में रविवार को चलाए गए चेकिंग अभियान के दौरान थाना लक्ष्मणझूला पुलिस टीम द्वारा सार्वजनिक, धार्मिक व पर्यटक स्थालों पर शराब पीकर हुड़दंग करने वाले 9 व कोतवाली कोटद्वार पुलिस टीम द्वारा 7 व्यक्तियों के विरूद्ध ऑपरेशन मर्यादा के तहत कड़ी चालानी कार्यवाही की गई। बताया कि जिले में पुलिस द्वारा शराब पीकर हुड़दंग करने तथा अमर्यादित आचरण कर शांति व्यवस्था भंग करने वाले अराजक तत्वों के विरूद्ध अभियान चलाकर चालानी कार्यवाही करने का दौर लगातार जारी रहेगा।
हिन्दुस्थान समाचार / कर्ण सिंह