
जींद, 5 मार्च (हि.स.)। नरवाना खंड के गांव झील के पास मंगलवार रात वाहन की चपेट में आने से बाइक सवार दो युवकों की मौत हो गई। घटना की सूचना मिलने पर बुधवार की सुबह पुलिस मौके पर पहुंची और दोनों मृतकों के शवों को कब्जे में ले नागरिक अस्पताल के शव गृह में रखवाया। पुलिस मामले की जांच कर रही है। फिलहाल इतना पता चल पाया है कि मृतक कैथल जिले के गांव कनौदा के रहने वाले थे। पुलिस मामले की जांच में जुटी है।
कैथल जिले के गांव कनौदा निवासी एक युवक अपने दोस्त के साथ गांव झील में अपनी ससुराल आया हुआ था। दोनों युवक ससुराल से मंगलवार रात को अपनी बाइक से वापस लौट रहे थे। गांव झील के निकट किसी अज्ञात वाहन ने उनकी बाइक को टक्कर मार दी। टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि दोनों युवकों की मौके पर ही मौत हो गई। घटना का बुधवार सुबह उस समय पता चला जब लोगों ने सड़क किनारे बाइक पड़ी देखी और घटना की सूचना पुलिस को दी। सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची और स्थिति का जायजा लिया। पुलिस ने दोनों मृतकों के शवों का नागरिक अस्पताल के शव गृह में रखवा जांच शुरू कर दी है।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / विजेंद्र मराठा