कानपुर, 17 सितंबर (हि.स.)। अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद (एवीबीपी) केवल घोषणा और इकाई गठन तक ही नहीं सीमित है। यह छात्र शक्ति, राष्ट्र शक्ति की जब आवश्यकता होती है तब वह सिद्ध भी करती है कि छात्र की शक्ति राष्ट्र शक्ति है। यह बातें बुधवार को एबीवीपी प्रान्त संयोजक सेवार्थ विद्यार्थी अमित शुक्ला ने कही।
वीआईपी रोड स्थित उत्तर प्रदेश वस्त्र एवं प्राद्योगिकी शिक्षा संस्थान में अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद (एबीवीपी) की आज बैठक सम्पन्न हुई। इस दौरान विभाग संगठन मंत्री ज्ञानेन्द्र ने कार्यपद्धति, छात्रशक्ति व राष्ट्रशक्ति को ध्यान में रखते हुए युवाओं के मन में जोश भरते हुए उन्हें संगठन से जुड़ने के लिए प्रेरित किया।
इस दौरान उन्होंने (यूपीटीटीआई) में किये गये कार्यों की विस्तार पूर्वक चर्चा की, उन्होंने बताया कि अब पूरे साल भर कैंपस के अन्दर एबीवीपी शैक्षिक विषयों पर काम करेगा। इसमें अलावा संगठन से जुड़े लोग छात्रों को इस विषय से जुड़ने और अध्ययन करने के लिए प्रेरित करने के साथ-साथ उन्हें हो रही समस्याओं के निस्तारण के लिए समय-समय पर उनका फीडबैक भी लेते रहेंगे। ताकि परिसर के अन्दर पढ़ने वाले छात्रों को समस्या न हो।
वहीं कार्यकारिणी की आपसी सहमति से सत्यम सिंह को इकाई अध्यक्ष और दीपेन्द वाजपेयी काे इकाई मंत्री बनाया गया।
आज के इस कार्यक्रम में डॉ आलोक सिहं, आनंद त्रिपाठी, यश दुबे, कृष्णा और दिलीप उपस्थित रहे।
हिन्दुस्थान समाचार / रोहित कश्यप



