बाबा बर्फानी के भक्तों के लिए लंगर लगाने वाली कमेटियों के पहुंचने का सिलसिला शुरू

The process of arrival of committees that organize langar for the devotees of Baba Barfani has started


कठुआ 16 जून । देश के कोने-कोने से बाबा बर्फानी के भक्तों के लिए लंगर लगाने वाली कमेटियों के पहुंचने का सिलसिला सोमवार से शुरू हो गया। भोले बाबा के जयघोष के साथ लंगर की गाड़ियां जम्मू कश्मीर में दाखिल हो रही हैं। सोमवार को 25 लंगर वाहनों मे 293 सेवादार लखनपुर से रवाना हुए।

मुरादाबाद से चले बाबा बर्फानी के सेवादारों का पहला लंगर वाहन सोमवार को प्रदेश के प्रवेशद्वार लखनपुर पहुंचा। बम-बम भोले के जयघोष के साथ बाबा बर्फानी के सेवादार बालटाल के नजदीक लंगर लगाने के लिए लखनपुर से आगे बढ़ गए। इसके अलावा अन्य लंगर वाहन भी जम्मू कश्मीर के लिए रवाना हुए जो सुबह लखनपुर पहुंचे थे।

लंगर लगाने पहले वाहन के साथ पहुंचे बाबा बर्फानी के सेवादार ने बताया कि वह गत कई सालों से भक्तों के लिए लंगर लगाते आ रहे हैं। लंगर की तैयारियों को पूरा करने के लिए लंगर वाहनों के पहुंचने का सिलसिला शुरू हो गया है। इसी तरह से यात्रा मार्ग पर जगह-जगह लंगर लगाने वाले वाहन अपने-अपने राज्यों से निकल चुके हैं जो प्रदेश के प्रवेशद्वार लखनपुर पहुंच रहे हैं। आगामी तीन जुलाई से यात्रा शुरू होने जा रही है और इससे पहले लंगर कमेटियों को सभी इंतजाम सुनिश्चित करने होते हैं।

---------------

   

सम्बंधित खबर