गौतम बुद्ध नगर के छह थानों को पुलिस अनुसंधान एवं विकास ब्यूरो से प्रमाणित कराने की चल रही है प्रक्रिया

नोएडा, 26 नवंबर (हि.स.)। गौतमबुद्धनगर पुलिस कमिश्नरेट कार्यालय और थानों के आईएसओ प्रमाणित होने के बाद अब थानों को पुलिस अनुसंधान एवं विकास ब्यूरो (बीपीआरएंडडी) द्वारा प्रमाणित कराने की तैयारी है। संस्था की टीम द्वारा कमिश्नरेट के छह पुलिस थानों को सर्वेक्षण के लिए चयनित किया है। जल्द ही थानों का सर्वेक्षण पूरा करने के बाद प्रमाण पत्र दिया जाएगा।

अपर पुलिस आयुक्त (सुरक्षा एवं कानून व्यवस्था) राजीव नारायण मिश्रा ने बताया कि भारत सरकार की संस्था बीपीआरएंडडी द्वारा प्रमाणित कराने के लिए जिले के छह थानों का चयन किया गया है। इनमें सेक्टर-63, सेक्टर-58 शनिवार, नॉलेज पार्क, एक्सप्रेसवे, बादलपुर, बीटा टू शामिल हैं। सेक्टर-63, सेक्टर-58 और बीटा टू थाने का सर्वेक्षण कर लिया है। शेष थानों का भी सर्वेक्षण जल्द पूरा हो जाएगा। उन्होंने बताया कि टीम थानों में व्यवस्था और कामकाज को परखेगी, ताकि पुलिसिंग में सुधार और आधुनिकीकरण किया जा सके। इस पहल का उद्देश्य पुलिस की आवश्यकताओं और चुनौतियों की पहचान करना, अनुसंधान करना और पुलिस व्यवस्था के आधुनिकीकरण के लिए सुझाव देना है। यह बीपीआरएंडडी के प्रमुख कार्यों में से एक है, जिसका लक्ष्य देशभर में पुलिस की कार्यप्रणाली में विज्ञान और प्रौद्योगिकी का बेहतर उपयोग करना है। थानों में मौजूदा व्यवस्था की समीक्षा करना और सुधार के सुझाव देना। पुलिसिंग को और अधिक प्रभावी बनाने के लिए आवश्यक अनुसंधान और विश्लेषण करना। बता दें कि गृह मंत्रालय के अधीन इस संस्थान की स्थापना पुलिस विभाग से संबंधित विभिन्न चुनौतियों, पुलिस कार्यप्रणाली को समयबद्ध, सहज व सरल बनाने के लिए किया वर्ष 1966 में किया गया था।

---------------

हिन्दुस्थान/सुरेश

हिन्दुस्थान समाचार / सुरेश चौधरी

   

सम्बंधित खबर