हिसार: ड्राइंग रूम की राजनीति करने वाले को सबक सिखाएगी जनता : गौतम सरदाना

अपने बेटे को कानून बनाने की ताकत जरूर देगी जनता

हिसार, 20 सितंबर (हि.स.)। आजाद उम्मीदवार गौतम सरदाना ने कहा है कि कोराेना काल से लेकर दूसरी विपरीत परिस्थितियों में जनता को भगवान भरोसे छोड़ने वाले नेताओं को इस बार के विधानसभा चुनावों में शहरवासी जरुर सबक सिखाएंगे। आज कोई समाजसेवा के नाम पर तो कोई शहर को चमकाने के नाम पर राजनीत कर रहा है, मगर इस बार शहर की जनता इनके झांसे में नहीं आएगी।

गौतम सरदाना ने अपने जनसंपर्क अभियान के तहत शिव कॉलोनी, शास्त्री नगर, मॉडल टाउन पार्क, पारिजात चौक, क्लॉथ मार्केट, जहाजपुल चौक, लाजपत नगर, भगवान वाल्मीकि चौक सहित शहर के अलग-अलग क्षेत्रों में वोटों की अपील कर रहे थे। इस दौरान गौतम सरदाना ने कहा कि हिसार की जनता जानती है कि उनका बेटा गौतम सरदाना जनसंघर्ष समिति की शुरुआत से लेकर मेयर रहते समय तक हमेशा ही उनके हर सुख-दुख में भागीदार रहा है। उन्होंने कहा कि शहर की जनता इस बार ऐसे व्यक्ति को अपना विधायक चुनेंगी, जो की हमेशा उनके ही बीच रहे। जिनसे जब चाहे वो मिल सकें। विधायक ऐसा हो जिनसे मिलने के लिए उन्हें किसी बिचौलिए की जरूरत ना पड़े। उन्होंने कहा कि अक्सर चुनाव जीतने के बाद दिल्ली एवं गुरुग्राम ठिकाना बनाने वालों की बजाय, हिसार शहर में रहकर उनकी सेवा करने वाले अपने लाडले गौतम सरदाना को ही मौका देगी।

इस दौरान शिव कॉलोनी में मंजीत शर्मा, रोशनी देवी, जसवंत सिंह, संतोष देवी, कृष्णा देवी, माधो देवी, कृष्णा देवी, नीलम, रेनू, बिमल, विनोद राकेश, भाग्य नारायण, जितेन्द्र महत्ता, कलावती, मालती, दुलारी, आरती, किरण, मंजू, संतरो, सीमा, इंद्रावती सहित भारी संख्या में उनके समर्थक मौजूद रहे।

हिन्दुस्थान समाचार / राजेश्वर

   

सम्बंधित खबर