बारिश का दौर पड़ा धीमा, मंगलवार को बाड़मेर-जैसलमेर में भारी बारिश संभव
- Admin Admin
- Sep 08, 2025
जयपुर, 8 सितंबर (हि.स.)। प्रदेश में बारिश का दौर अब धीमा पडऩे लगा है। सोमवार को करीब 8 शहरों में हल्की से मध्यम बारिश दर्ज की गई। सबसे ज्यादा बारिश बाड़मेर के नाकोडा में 60 मिलीमीटर दर्ज की गई। मौसम विभाग ने मंगलवार को जैसलमेर और बाड़मेर में भारी बारिश की चेतावनी जारी की है तो वहीं बाकी हिस्से में मौसम शुष्क रहने की संभावना है। जालोर में तेज बारिश से भारत माला एक्सप्रेस-वे पर कटाव हो गया और हाइवे का आधा हिस्सा बह गया। इधर बाड़मेर में 9 सितंबर को स्कूलों की छुट्टी रहेगी। डीग के डुबोकर गांव में रविवार देर रात 2 मंजिला मकान भरभराकर गिर गया। हादसे में भाई-बहन की मौत हो गई। मां सहित 4 लोग घायल हो गए। सवाई माधोपुर के चौथ का बरवाड़ा में गवर्नमेंट सीनियर सेकेंडरी स्कूल में सोमवार सुबह बरामदा और अन्य हिस्सा भरभराकर गिर गया। गनीमत रही कि यह स्कूल खुलने से कुछ घंटे पहले हुआ, वरना बड़ा हादसा हो सकता था।
मौसम विभाग के अनुसार सोमवार को उदयपुर, बाड़मेर, जैसलमेर, दौसा, सवाईमाधोपुर, चूरू, जालोर, सिरोही और अजमेर सहित कुछ अन्य स्थानों पर बारिश रिकॉर्ड की गई। जालोर के उम्मेदाबाद में दो साल बाद जवाई नदी में पानी आया तो किसान ढोल-नगाड़ों के साथ नाचते-गाते पहुंचे। नदी का फूल-मालाओं से स्वागत किया और चुनरी ओढ़ाई। उदयपुर में सोमवार सुबह झाड़ोल के पास नेशनल हाईवे-58 ई (उदयपुर-झाड़ोल-ईडर) पर लैंडस्लाइड होने से ट्रैफिक बाधित हो गया। पहाड़ से बड़े-बड़े पत्थर सड़क पर आ गिरे। इस वजह से दोनों तरफ गाडिय़ों की लंबी कतार लग गई। उदयपुर के सायरा क्षेत्र में पुलिया पार करते समय एक बुजुर्ग नदी में बह गए। 7 किलोमीटर दूर उनका शव मिला।
मौसम विज्ञान केंद्र के निदेशक राधेश्याम शर्मा ने बताया कि दक्षिण पश्चिम राजस्थान के ऊपर बना अवदाब और तीव्र होकर गहरा अवदाब में तब्दील होकर दक्षिण पूर्व पाकिस्तान व आसपास के लगे राजस्थान, भुज क्षेत्र के ऊपर बना हुआ है। इसके आगामी 24 घंटों में धीरे-धीरे पश्चिम की ओर आगे बढऩे व कमजोर होकर पुन: अवदाब में परिवर्तित होने की प्रबल संभावना है। सोमवार को जालौर, सिरोही, बाड़मेर, जैसलमेर आसपास के जिलों में तेज हवाओं के साथ कहीं-कहीं भारी, अतिभारी बारिश होने व शेष अधिकांश भागों में कहीं-कहीं हल्की मध्यम बारिश दर्ज की गई। 9 सितंबर को जैसलमेर, बाड़मेर जिलों में कहीं-कहीं भारी बारिश होने व शेष अधिकांश भागों में आगामी एक सप्ताह बारिश की गतिविधियों में तेजी से कमी होने व केवल छुटपुट स्थानों पर हल्की बारिश की संभावना है। रविवार को सर्वाधिक बारिश माउंट आबू, सिरोही में 250 मिमी दर्ज की गई।
बीसलपुर में घटने लगी पानी की आवक, दो गेट किए बंद
बीसलपुर बांध में पानी की आवक घटने लगी है। इसके चलते सोमवार को दो गेट बंद कर दिए गए। इससे पहले रविवार को 8 गेट खोलकर बांध से 108180 क्यूसेक पानी की निकासी की गई थी। सोमवार को 6 गेट खोलकर 60100 क्यूसेक पानी की निकासी की गई। बीसलपुर बांध के चार गेट दो और दो गेट एक मीटर खोलकर पानी की निकासी की जा रही है।
जयपुर में छाए रहे छितराए बादल, खिली धूप
जयपुर में सोमवार को छितराए बादल छाए। बादलों के बीच से तेज धूप खिली और मध्यम गति की हवाएं चली। हालांकि जयपुर के पारे में मामूली गिरावट देखने को मिली। जयपुर का अधिकतम तापमान 31.7 और न्यूनतम तापमान 23.8 डिग्री दर्ज किया गया। आगामी दिनों में जयपुर में मौसम साफ रहने की संभावना है।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / राजेश



