8 शहरों में आंधी के साथ बारिश, नागौर-हनुमानगढ़ में गिरे ओले
- Admin Admin
- May 11, 2025

जयपुर, 11 मई (हि.स.)। प्रदेश में रविवार को 8 शहरों में आंधी के साथ बारिश देखने को मिली। नागौर और हनुमानगढ़ में बारिश के साथ बेर के आकार के ओले गिरे। वहीं दूसरी और पश्चिम राजस्थान के कई शहरों का पारा 42 डिग्री के पार पहुंच गया। 43.2 डिग्री के साथ बीकानेर का दिन और 28.8 डिग्री के साथ बाड़मेर की रात सबसे गर्म रही। प्रदेश के 11 शहरों का दिन का पारा 40 डिग्री के पार दर्ज किया गया।
मौसम विभाग के अनुसार पश्चिम विक्षोभ के प्रभाव से रविवार को भीलवाड़ा, कोटा, चित्तौड़गढ़, डबोक, श्रीगंगानगर, संगरिया, माउंट आबू और प्रतापगढ़ सहित कुछ अन्य शहरों में बारिश हुई। सबसे ज्यादा बारिश माउंट आबू में 15 मिमी दर्ज की गई। रविवार को दोपहर बाद हनुमानगढ़, नागौर, चितौड़गढ़, कोटा, बीकानेर समेत कई शहरों का मौसम बदल गया। बादल छाने, आंधी चलने के बाद कई स्थानों पर बारिश हुई। हनुमानगढ़ में ओले भी गिरे। मौसम के इस बदलाव से लोगों को गर्मी से राहत मिली। मौसम विभाग ने सोमवार को 8 जिलों में आंधी-बारिश होने की संभावना को लेकर येलो अलर्ट जारी किया है।
हनुमानगढ़ में दोपहर करीब 3 बजे बाद आसमान में बादल छाए और तेज धूलभरी हवा चली। कई स्थानों पर बारिश के साथ ओले गिरे। इससे पहले यहां सुबह आसमान साफ रहा और धूप भी निकली। नागौर में दोपहर करीब 4 बजे बाद आंधी-बारिश के साथ ओले गिरे। बीकानेर, चित्तौड़गढ़, कोटा, जोधपुर और उनके आसपास के एरिया में दोपहर में बादल छाए और कुछ स्थानों पर हल्की बारिश हुई।
15 मई को पश्चिम राजस्थान शुरू होगा हीटवेव का दौर, पारा पहुंच सकता है 45
मौसम विज्ञान केंद्र के निदेशक राधेश्याम शर्मा ने बताया कि प्रदेश में 14-15 मई से हीटवेव का दौर शुरू होने की संभावना है। कुछ शहरों में तापमान 44 से 45 डिग्री सेल्सियस तक पहुंचने की संभावना है।आगामी दिनों में तापमान में 2 से 4 डिग्री बढ़ोतरी होने की संभावना है। इसके अलावा राज्य के कुछ भागों में आगामी 2-3 दिन दोपहर बाद कहीं-कहीं मेघगर्जन के साथ हल्की मध्यम बारिश होने की संभावना है। पश्चिमी राजस्थान के अधिकांश भागों में 13 मई से व पूर्वी राजस्थान में 14 मई से अधिकांश स्थानों पर आंधी बारिश की गतिविधियों में कमी होने की संभावना है। पश्चिमी राजस्थान के सीमावर्ती क्षेत्रों में 15 मई को अधिकतम तापमान 44-45 डिग्री दर्ज होने व हीटवेव का नया दौर शुरू होने की संभावना है। शनिवार को पूर्वी राजस्थान में कहीं-कहीं मेघगर्जन के साथ हल्की बारिश दर्ज की गई, पश्चिम राजस्थान में मौसम शुष्क रहा। शनिवार को सबसे ज्यादा बारिश सहाडा भीलवाड़ा में 16 मिमी दर्ज की गई। राज्य के अधिकाांश भागों में हवा में आर्दता की औसत मात्रा 24 से 88 प्रतिशत के मध्य दर्ज की गई।
छितराए बादलों के बीच खिली धूप, बढ़ा जयपुर का पारा
जयपुर में रविवार को छितराए बादल छाए रहे और धूप खिली। इससे जयपुर के पारे में उछाल देखा गया है। जयपुर का अधिकतम तापमान 40 और न्यूनतम तापमान 27.2 डिग्री दर्ज किया गया। जयपुर के दिन के पारे में 2.4 और रात के पारे में 0.5 डिग्री दर्ज किया गया।
प्रमुख शहरों का तापमान
बीकानेर 42.3
चूरू 42
जैसलमेर 42
बाड़मेर 41.9
पिलानी 40.9
श्रीगंगानगर 40.8
लूणकरणसर 40.5
जोधपुर 40.4
वनस्थली 40.2
कोटा 40.2
जयपुर 40
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / राजेश