सड़क सुरक्षा नियमों का पालन करना ही सुरक्षा का अचूक उपाय : नरसी राम बिश्नोई

स्वयंसेवकों को दिलाई सड़क सुरक्षा नियमों की शपथ, रैली को हरी झंडी दिखाकर

किया रवाना

हिसार, 3 मार्च (हि.स.)। गुरु जम्भेश्वर विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय

के कुलपति प्रो. नरसी राम बिश्नोई ने कहा है कि सड़क सुरक्षा नियमों का पालन करना ही

सुरक्षा का अचूक उपाय है। सबको सड़क सुरक्षा नियमों की जानकारी होनी चाहिए जिससे हम

और हमारा समाज सुरक्षित रहे। कुलपति प्रो. नरसी राम बिश्नोई सोमवार को विश्वविद्यालय की रेडक्रॉस इकाई की

ओर से सड़क सुरक्षा पर आयोजित जागरूकता रैली के दौरान स्वयंसेवकों को संबोधित कर रहे

थे।

कुलपति ने सभी स्वयंसेवकों को सड़क सुरक्षा पालन के बारे में शपथ दिलाई एवं रैली

को हरी झंडी दिखाकर विश्वविद्यालय के तीन नंबर गेट से रवाना किया। उन्होंने सड़क सुरक्षा

संबंधित सभी सुरक्षा चिह्नों की जानकारी होने पर बल दिया ताकि हम इन नियमों का पालन

करते हुए सुरक्षित यात्रा कर सके। मोटर वाहन अधिनियम 1988 एवं संशोधन अधिनियम 2019

की विभिन्न धाराओं के विषय में युवाओं को जानकारी होनी चाहिए।

प्रो. नरसी राम बिश्नोई ने बताया कि समाचार पत्र, टीवी आदि में हर दिन सड़क

दुर्घटनाओं की खबरें आती रहती है। कई बार तो पूरे परिवार को अपनी जान गंवाने की दर्दनाक

घटनाओं की खबरें आती है। इसलिए सड़क पर वाहन चलाते समय सावधानी केवल हमारी ही नहीं बल्कि

अन्य लोगों की भी जान बचा सकती है। यदि हम अपनी जान की सलामती चाहते हैं तो हमें सड़क

सुरक्षा के सभी नियमों से अवगत होना चाहिए। हमें हमेशा ‘दुर्घटना से देर भली’ और ‘घर हमारा कोई इंतजार

कर रहा है’, को याद रखना चाहिए।

उन्होंने कहा कि हमें कभी भी सड़क सुरक्षा के नियमों की अनदेखी नहीं करनी चाहिए और हमेशा

जिम्मेदार नागरिक के कर्त्तव्यों को निभाते हुए लोगों को भी नियमों का पालन करने के

लिए प्रेरित करना चाहिए। सड़क पर सुरक्षित रहने के लिए हमें छोटी उम्र से ही सड़क यातायात

और सुरक्षा नियमों को सीखना चाहिए ताकि बड़े होने पर हम अन्य लोगों के लिए आदर्श बन

सकें।

विश्वविद्यालय के यूथ रेडक्रॉस कार्यक्रम समन्वयक डॉ. महावीर प्रसाद ने बताया

कि यूथ रेडक्रॉस युवाओं को विभिन्न गतिविधियों जैसे कि नुक्कड़ नाटक, नारा लेखन व रैली

आदि के माध्यम से सड़क सुरक्षा के नियमों के बारे में अवगत करवाते रहते हैं। सड़क सुरक्षा

के उपाय वे साधन हैं जो महंगे ट्रैफिक जुमार्नाें, गंभीर दुर्घटना आदि से बचा सकते

हैं। पैदल चलने वालों को भी सड़क पर चलने के नियम पता होने चाहिए जैसे कि क्रॉसवॉक का

सही इस्तेमाल, जेब्रा क्रॉसिंग का इस्तेमाल आदि। इस कार्यक्रम में स्वयंसेवकों ने उत्साहपूर्वक

भाग लिया। रेडक्रॉस के फील्ड कोर्डिनेटर सुरेंद्र श्योराण ने बताया कि आज सुबह सभी

वॉलिंटियर्स गेट नंबर तीन पर एकत्रित हो गए और वहां आने जाने वाले वाहनों पर बिना हेलमेट

के जो सवारी थी, उनको फूल देकर हेलमेट लगाने के बारे में प्रेरित किया। रैली के दौरान

सड़क सुरक्षा के नारे लगवाए गए।

ट्रैफिक पुलिस विभाग से विजेंद्र गिल व स्थानीय लोगों का भी सहयोग रहा। रैली

के संचालन में विश्वविद्यालय के सुरक्षा अधिकारी एवं कर्मचारियों ने बढ़-चढ़कर सहयोग

किया और बहुत अधिक संख्या में वॉलिंटियर्स उपस्थित रहे।

हिन्दुस्थान समाचार / राजेश्वर

   

सम्बंधित खबर