हिसार : पीडब्ल्यूडी विश्राम गृह के रिकॉर्ड रूम में लगी आग, सारा रिकॉर्ड स्वाह
- Admin Admin
- Jun 12, 2025

शॉर्ट सर्किट बताया जा रहा आग लगने का कारण
हिसार, 12 जून (हि.स.)। शहर के लोक निर्माण विश्राम गृह में गुरुवार की दोपहर आग लगने से वहां
रखा सामान जल गया। आग लगने का कारण शॉर्ट सर्किट बताया जा रहा है। लोक निर्माण विश्राम
गृह में ही विभाग की पी-3 विंग का ऑफिस चल रहा है, जिसके प्रभारी कार्यकारी अभियंता सचिन भाटी है।
आग लगने की सूचना पाकर फायर बिग्रेड की गाड़ियां मौके पर पहुंची और कड़ी मशक्कत
के बाद आग पर काबू पाया। यह आग विश्राम गृह के रिकॉर्ड रूम में लगी है, जिसमें विभाग
के जरूरी दस्तावेज थे।
इसमें निर्माण कार्यों से जुड़े टेंडर की कॉपियां, जरूरी बिल
और एनआईटी रिकॉर्ड सहित कई जरूरी नक्शे और कागजात थे, जो लगभग सारा जल गया। आग लगने
की सूचना पाकर कार्यकारी अभियंता सचिन भाटी मौके पर पहुंचे और रिकॉर्ड रूम से निकाले
गए सामान को संभालने के निर्देश दिए। उन्होंने बताया कि पूरे दस्तावेज चैक करने के
बाद ही पता चल सकेगा कि क्या क्या जरूरी सामान जला है।
रिकॉर्ड रूम में आग इतनी भयंकर थी कि उसमें रखे चार कम्प्यूटर, कुर्सियां,
मेज, अलमारी, हाई ड्राइव सहित कई जरूरी दस्तावेज पूरी तरह जल गए। बताया जा रहा है कि
आग लगने के दौरान स्टाफ साथ वाले कमरों में काम करता रहा। शॉर्ट सर्किट होने पर पहले
बिजली वाले मिस्त्री को बुलाया गया, मगर आग एकदम भड़क गई। बताया जा रहा है कि बीएंडआर
ने जिस कमरे में रिकॉर्ड रखा हुआ था उसी कमरे में बिजली की पूरी वायरिंग के फ्यूज प्वांइट
बनाए थे, और वहीं इन्वर्टर की बैटरियां रखी हुई थी। इनके साथ ही पूरा रिकॉर्ड रखा हुआ
था। जैसे ही शॉर्ट सर्किट से आग लगी तो वह दस्तावेज तक जा पहुंची और आग भड़क गई। फायर
बिग्रेड की दो गाड़ियां मौके पर पहुंची और आग बुझाने का प्रयास किया गया मगर आग पर काबू
पाने से पहले ही सारा रिकॉर्ड जलकर राख हो गया।
हिन्दुस्थान समाचार / राजेश्वर