लाखों की धोखाधड़ी करने वाला ईनामी अपराधी चढ़ा पौड़ी पुलिस के हत्थे

पौड़ी गढ़वाल, 27 मार्च (हि.स.)। दिल्ली में फ्लैट दिलाने के नाम पर लाखों की धोखाधड़ी करने वाले ईनामी अपराधी को कोटद्वार पुलिस ने गिरफ्तार किया है। आराेपित पुलिस को चकमा देने के लिए लगातार अपना ठिकाना बदल रहा था।

एसएसपी पौड़ी लोकेश्वर सिंह ने बताया कि बीती 14 नवंबर 2024 को कोटद्वार निवासी अर्चना रानी ने कोतवाली कोटद्वार पर एक शिकायती पत्र देते हुए बताया कि वर्ष 2021 में विवेक चतुर्वेदी नाम के व्यक्ति द्वारा उन्हें दिल्ली में फ्लैट दिलाने का सौदा करके 16 लाख की धोखाधड़ी की गई। आराेिपत ने अभी तक न तो फ्लैट दिलाया और ना ही पैसा वापस कर रहा है। जिस पर कोतवाली कोटद्वार में संबंधित धाराओं में मुकदमा दर्ज जांच शुरू की गई। बताया कि टीम का गठन किया गया।

आराेपित विवेक चतुर्वेदी लगातार पुलिस से बचते हुए अपने ठिकाने बदल रहा था, अपराध की गम्भीरता को देखते हुए एसएसपी ने उस पर 5 हजार का ईनाम भी घोषित किया। एसएसपी ने बताया कि इलेक्ट्रोनिक सर्विलांस की मदद से बी 218, सत्यम एंक्लेव झिलमिल कॉलोनी, थाना- विवेक बिहार, पूर्वी दिल्ली निवासी विवेक चतुर्वेदी को कौशांबी गाजियाबाद से गिरफ्तार कर न्यायालय के समक्ष पेशकर आवश्यक कार्रवाई की जा रही है। पुलिस टीम में उपनिरीक्षक प्रद्युमन नेगी, मुख्य आरक्षी सुनील मलिक, आरक्षी सतीश शर्मा, हरीश कुमार शामिल थे।

हिन्दुस्थान समाचार / कर्ण सिंह

   

सम्बंधित खबर