झज्जर : किशोर को बंधक बनाकर लाखों के लूट में एक गिरफ्तार

झज्जर, 15 मार्च (हि.स.)। बीती 11 मार्च को बहादुरगढ़ के सेक्टर 6 स्थित घर में किशोर को बंधक बनाकर लाखों रुपये के जेवरात सुबह नकली लूट ले जाने के मामले में पुलिस ने एक युवक को गिरफ्तार किया है। आरोपी ने यह वारदात अपने ताऊ के घर में ही करवाई थी। पुलिस उपायुक्त मयंक मिश्रा ने शनिवार को बताया कि थाना सेक्टर 6 बहादुरगढ़ की पुलिस टीम नेषड्यंत्र के तहत लूट करने के मामले में एक आरोपी को गिरफ्तार करके जेल भेजा गया है। बहादुरगढ़ के सेक्टर 6 निवासी आर्यन पढ़ाई करता है। उसके माता-पिता शिक्षक हैं। आर्यन 11 मार्च को अपने घर के ऊपर वाले कमरे में पढ़ाई कर रहा था और मेरे माता-पिता अपनी ड्यूटी पर गए हुए थे। इस दौरान मेन गेट की कुंडी खोलकर दो लड़के उसके कमरे में आ गए और गाली गलौज करने लगे।

दोनों लड़कों ने उसको पकड़ कर उसके हाथ-पैर कपड़े से बांध दिए और उसके मुंह पर भी कपड़ा बांध दिया। उनमें से एक लड़के ने अपने हाथ में लिए हुए पेंचकस को आर्यन की गर्दन पर लगा दिया और दूसरा लड़का दूसरे कमरे में से सामान टटोलने लगा। उसके बाद दोनों लड़के मकान के निचले फ्लोर पर आ गए। ऐसे में आर्यन ने हाथ खुलवाकर अपनी छत से बचाव बचाव की आवाज लगाई तो आवाज सुनकर दोनों लड़के घर से निकाल कर भाग गए।

सामान चेक किया गया तो पता लगा कि ये युवक सोने की तीन चेन, चांदी के छोटे चार बर्तन, सोने की एक अंगूठी और 60-70 हजार रुपये की नगदी लूट कर ले गए। शिकायत पर थाना सेक्टर 6 में मामला दर्ज कि गया। थाना में तैनात सहायक उप निरीक्षक राजू की पुलिस टीम ने मामले में कार्रवाई करते हुए शुक्रवार को एक आरोपी को गिरफ्तार कर लिया। पकड़ा गया आरोपी दीपक गांव रेवाड़ी खेड़ा का है और फिलहाल सेक्टर 6 बहादुरगढ़ में रहता है।प्राथमिक पूछताछ में सामने आया कि वह हत्या के मामले में झज्जर जेल में बंद था।जमानत होने पर जेल से बाहर आया हुआ है।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / शील भारद्वाज

   

सम्बंधित खबर