अनंतनाग में वंदे मातरम 150 वर्ष स्मरणोत्सव अभियान के द्वितीय चरण का सामूहिक गायन के साथ शुभारंभ
- Admin Admin
- Jan 19, 2026
अनंतनाग, 19 जनवरी (हि.स.)।
राष्ट्रीय कैलेंडर के अनुसार वंदे मातरम 150 वर्ष स्मरणोत्सव अभियान का द्वितीय चरण आज अनंतनाग में प्रमुख सार्वजनिक स्थलों और संस्थानों में आयोजित अनेक सामूहिक गायन कार्यक्रमों के साथ प्रारंभ हुआ। मुख्य कार्यक्रम अनंतनाग के टाउन हॉल में आयोजित किया गया जहां उपायुक्त एस.एफ. हामिद ने कार्यक्रम की अध्यक्षता की।
इस अवसर पर प्रतिभागियों ने एक साथ राष्ट्रगान वंदे मातरम का पाठ किया जिससे जिले की सामूहिक एकता गौरव और मातृभूमि के प्रति समर्पण की भावना को पुन स्थापित किया गया। सभा को संबोधित करते हुए, उपायुक्त ने राष्ट्र के स्वतंत्रता संग्राम में वंदे मातरम के ऐतिहासिक और प्रेरणादायक महत्व और राष्ट्रीय एकता और सेवा के इसके चिरस्थायी संदेश पर प्रकाश डाला। उन्होंने सभी हितधारकों विशेषकर युवाओं और छात्रों से अनुशासन समर्पण और रचनात्मक नागरिकता के मूल्यों को बनाए रखने और समाज एवं राष्ट्र की प्रगति एवं कल्याण में सार्थक योगदान देने का आह्वान किया।
उपायुक्त ने बताया कि अभियान के दूसरे चरण में देशभक्तिपूर्ण और जीवंत गतिविधियों की एक श्रृंखला आयोजित की जाएगी जो जिले के शैक्षणिक संस्थानों और सार्वजनिक स्थानों पर सुचारू गरिमामय और समावेशी तरीके से आयोजित की जाएगी और गणतंत्र दिवस 26 जनवरी को समाप्त होगी।
राष्ट्रीय और राष्ट्र निर्माण संबंधी पहलों में अनंतनाग की निरंतर और पूर्ण भागीदारी की सराहना करते हुए उपायुक्त ने विश्वास व्यक्त किया कि अधिकारियों छात्रों युवा स्वयंसेवकों नागरिक समाज संगठनों और आम जनता की सक्रिय भागीदारी के माध्यम से दूसरे चरण का प्रभाव और भी अधिक होगा।
कार्यक्रम के अंतर्गत राष्ट्रगान की उत्पत्ति और महत्व को उजागर करने वाले वृत्तचित्र और लघु फिल्में प्रदर्शित की गईं ताकि जन जागरूकता बढ़ाई जा सके और इसके राष्ट्रीय महत्व की समझ को गहरा किया जा सके।
इसी प्रकार के सामूहिक गायन कार्यक्रम जिले के उपमंडलों और अन्य सार्वजनिक संस्थानों में भी आयोजित किए गए जिनमें वरिष्ठ अधिकारियों छात्रों और नागरिक समाज के सदस्यों ने उत्साहपूर्वक भाग लिया।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / SONIA LALOTRA



