त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव : कोरबा जिले में दूसरे चरण का मतदान संपन्न

पोड़ी उपरोड़ा ब्लॉक में मतदाताओं ने उत्साह से किया मतदान

- पोड़ी उपरोड़ा ब्लॉक में मतदाताओं ने उत्साह से किया मतदान

कोरबा, 20 फरवरी (हि.स.)। कोरबा जिले में त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव के दूसरे चरण का मतदान के तहत आज गुरुवार को पोड़ी उपरोड़ा ब्लॉक में सुचारू रूप से निर्वाचन सम्पन्न हुआ।

जनपद अंतर्गत मतदान केन्द्रों में सुबह से ही मतदान के लिए लोगो की भीड़ बनी रही। क्षेत्र के महिला ,पुरूष, युवा, दिव्यांग सहित बुजुर्ग मतदाताओं में अपने मताधिकार के प्रति सजगता दिखाते हुए लोकतंत्र के इस महापर्व में स्वस्फूर्त आगे आकर मतदान किया। युवा मतदाताओं में मतदान के लिए भारी उत्साह नजर आया। महिला मतदाताओं ने भी बढ़ चढ़ कर उमंग से अपना अमूल्य वोट देकर लोकतंत्र के निर्माण में अपनी भागीदारी निभाई ।

वयोवृद्ध एवं दिव्यांग मतदाता बने युवाओं के लिए प्रेरणास्रोत, वोट देकर अच्छे नागरिक होने का परिचय दिया।

मड़ई मतदान केन्द्र में अपने नन्हें बच्चे को गोद में लेकर मतदान के लिए आई महिला मतदाता हीरामति तिग्गा ने मतदान कर सभी को प्रेरित किया। इसी प्रकार महिला मतदाता सावित्री, भगवती सहित अन्य मतदाताओं ने मतदान केंद्र पहुंचकर उत्साहपूर्वक मतदान किया। उन्होंने लोकतंत्र के निर्माण में अपनी भागीदारी निभटर हुए आमजनों से शत प्रतिशत मतदान करने का आग्रह किया।

आम मतदाताओं के साथ ही वयोवृद्ध, बुजुर्ग, दिव्यांग मतदाताओं में भी निर्वाचन जैसे महत्वपूर्ण कार्य में अपनी जिम्मेदारी निभाने की उत्सुकता नजर आई। केन्द्रों में बुजुर्ग एवं दिव्यांग मतदाताओं ने अपनी सहभागिता निभाते हुए प्रसन्नता पूर्वक मतदान किया एवं अच्छे नागरिक होने का परिचय दिया। कोनकोना पंचायत के दिव्यांग मतदाता गनपतराम व्हीलचेयर के सहारे मतदान केंद्र पहुंचकर मतदान किया एवं आमजनों से शत प्रतिशत मतदान करने का आग्रह किया।

हिन्दुस्थान समाचार/ हरीश तिवारी

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / हरीश तिवारी

   

सम्बंधित खबर