विशिष्ट दत्तकग्रहण संस्थान में लावारिस बालिका का छठी संस्कार मनाया गया, जिला प्रशासन के कई अधिकारी रहे मौजूद
- Admin Admin
- Apr 07, 2025

फारबिसगंज/अररिया, 7 अप्रैल (हि.स.)। बीते दिनों अररिया सदर अस्पताल में लावारिस अवस्था में पायी गयी एक बच्ची जिसका इलाज
चिकित्सक के द्वारा इलाज करने के उपरांत अररिया विशिष्ट दत्तकग्रहण संस्थान काे दे दिया गया था आज सोमवार को छः दिन पूर्ण होने के उपरांत उस बच्ची का विशिष्ट दत्तकग्रहण संस्थान अररिया में कार्यक्रम आयोजित कर छठी संस्कार मनाया गया।
इस अवसर पर अररिया सिविल सर्जन डॉ० के० के० कश्यप, जिला शिक्षा पदाधिकारी संजय कुमार, जिला सूचना एवं जनसम्पर्क पदाधिकारी सोनी कुमारी, सहायक निदेशक जिला बाल संरक्षण इकाई शम्भू कुमार रजक, बाल संरक्षण पदाधिकारी बबलू कुमार पाल एवं विशिष्ट दत्तकग्रहण संस्थान के कर्मी उपस्थित थे।
विदित हो कि विशिष्ट दत्तकग्रहण संस्थान, अररिया से बच्चे को गोद लिया जा सकता है। इस हेतु इच्छुक दत्तक माता पिता को पंजीयन कराना होता है। अधिक जानकारी के लिए जिला बाल संरक्षण निकाय से संपर्क किया जा सकता है।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / Prince Kumar