विधानसभा अध्यक्ष ने बजट सत्र से पहले बुलाई एक सर्वदलीय बैठक
- Admin Admin
- Feb 27, 2025

जम्मू, 27 फरवरी (हि.स.)। जम्मू-कश्मीर विधानसभा के अध्यक्ष अब्दुल रहीम राथर ने गुरुवार को यूटी सरकार के पहले बजट सत्र से पहले एक सर्वदलीय बैठक बुलाई जो 03 मार्च, 2025 से शुरू हो रहा है।
सूत्रों के अनुसार बैठक के दौरान अध्यक्ष ने सभी राजनीतिक दलों के नेताओं से अपने मतदाताओं की उम्मीदों पर खरा उतरने के लिए जन सरोकार के मुद्दे उठाने का आग्रह किया।
राथर ने कहा कि सदन आपका है। आप लोगों का प्रतिनिधित्व कर रहे हैं। सभी नियमों का पालन करते हुए अनुशासित तरीके से कोई भी मुद्दा उठाएं।
भाजपा विधायक और विपक्ष के नेता सुनील शर्मा के इस तर्क पर प्रतिक्रिया देते हुए कि राष्ट्र-विरोधी या असंवैधानिक एजेंडे को आगे बढ़ाने वाले किसी भी कार्य की अनुमति नहीं दी जानी चाहिए, अध्यक्ष ने कहा कि सदन सख्ती से कार्य के नियमों के अनुसार चलेगा।
बैठक में नेशनल कांफ्रेंस के मुबारक गुल, कांग्रेस के जी ए मीर, भाजपा के सुनील शर्मा और एसएस सलाथिया, पीडीपी के वलीद पारा, माकपा के एम वाई तारिगामी और निर्दलीय विधायक मुजफ्फर इकबाल शामिल हुए।
हिन्दुस्थान समाचार / सुमन लता