हिसार : बेटी बचाओ अभियान को पलीता लगा रहा एमपीटी किट माफिया का फैलता जाल

हांसी में एमपीटी किट सहित बाप व बेटा काबू, रिमांड पर लिएकैथल, करनाल सहित अन्य क्षेत्रों में आ चुके इस तरह के मामलेहिसार, 10 मई (राजेश्वर बेनीवाल)। केन्द्र व प्रदेश की सरकार जहां बेटी बचाओ-बेटी पढ़ाओ अभियान पर जोर दे रही है वहीं बेटियों के दुश्मन इस अभियान को पलीता लगाने में लगे हैं। प्रदेश भर में एमपीटी किट माफिया ​का जाल फैलता जा रहा है और इस तरह के कई मामले सामने आ चुके हैं। हांसी पुलिस ने शनिवार काे एमपीटी किट व नशीली गोलियों सहित दो व्यक्तियों को गिरफ्तार किया है। इनसे चार एमपीटी किट व 140 प्रतिबंधित नशीली गोलियां बरामद हुई है। हांसी पुलिस ने नशे के खिलाफ चलाए जा रहे विशेष अभियान के तहत एसएमओ, ड्रग इंस्पेक्टर, हांसी शहर पुलिस व फार्मासिस्ट पुलिस टीम ने 4 एमपीटी किट व 140 नशीली टैबलेट सहित हांसी के उत्तम नगर निवासी गौरव व उसके पिता कमल को पकड़ा है। पुलिस प्रवक्ता ने शनिवार काे अनुसार एसएमओ डॉ. बुद्धिराजा, ड्रग इंस्पेक्टर अजय लोहाच, हांसी पुलिस फार्मासिस्ट अमरजीत व थाना शहर हांसी पुलिस को गुप्त सूचना मिली थी कि तिकोना पार्क हांसी शिव मेडिकल स्टोर संचालक नशीली दवाई बेच रहे है। सूचना के बाद ड्रग टीम व पुलिस की संयुक्त टीम ने तत्परता से कार्रवाई करते शिव मेडिकल की चेकिंग की तो चार एमपीटी किट व 140 नशीली टैबलेट बरामद हुई। आरोपियो काबू करके उनके खिलाफ एनडीपीएस एक्ट के तहत केस दर्ज कर लिया। आरोपियो को अदालत में पेश किया गया, जहां से गौरव को जेल भेज दिया जबकि कमल को एक दिन के पुलिस रिमांड पर लिया गया है। रिमांड के दौरान आरोपी से नशीली गोलियों व एमपीटी किट बारे पूछताछ की जाएगी।

इससे पहले कैथल व करनाल में भी बड़े पैमाने पर एमपीटी किट मिलने के मामले सामने आ चुके हैं। पुलिस एवं संबंधित विभाग के लिए एमपीटी किट माफिया का फैलता जाल किसी चुनौती से कम नहीं है। यही माफिया बेटी बचाओ-बेटी पढ़ाओ अभियान को पलीता लगाते हुए बेटियों की जान का दुश्मन बना है।

हिन्दुस्थान समाचार / राजेश्वर

   

सम्बंधित खबर