
पलवल, 18 मार्च (हि.स.)। हरियाणा के खेल, युवा उद्यमिता एवं कानून राज्य मंत्री गौरव गौतम ने मंगलवार को कहा कि पूरे हरियाणा सहित पलवल जिला के लिए बजट बेहतरीन और शानदार रहा है। हर वर्ग व हर क्षेत्र की चिंता इस बजट में की गई है। बजट में महिला, युवा, किसान, गरीब कल्याण सहित हर वर्ग के उत्थान की बात की गई है। चाहे इंफ्रास्ट्रक्चर, सडक़, रेलवे, स्कूलों व शिक्षा की बात हो हर क्षेत्र में काम करने के लिए बजट पेश किया गया है। उन्होंने कहा कि बजट में पलवल जिला में ट्रामा सेंटर की मांग सरकार द्वारा मानी गई है। उन्होंने कहा कि जिला के गांव पेलक में इस वित्तवर्ष से मेडिकल कॉलेज शुरू हो जाएगा।
उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री द्वारा पलवल जिले में बड़ा बागवानी अनुसंधान केंद्र स्थापित किए जाने का प्रस्वात भी बजट में रखा है। हरियाणा सरकार द्वारा उठाए गए इस सराहनीय कदम से बागवानी उत्पादन को बढ़ावा मिलेगा।
उन्होंने कहा कि युवा एवं खेल विभाग के बजट में भी 41 प्रतिशत की बढ़ोतरी की है। उन्होंने कहा कि बजट से हर वर्ग को फायदा मिलेगा। उन्होंने जब से पलवल बना है पहली बार पलवल में हर खेल के लिए कोच की नियुक्ति हुई है।
उन्होंने कहा कि आने वाले समय में पलवल जिला अलग दिखाई देगा। उन्होंने कहा कि पलवल के नेताजी सुभाष चंद्र बोस स्टेडियम में खिलाडिय़ों को हर प्रकार की सुविधाएं प्रदान की जाएंगी, हर कोच जिला पलवल में होगा ताकि खिलाडिय़ों की खेल प्रतिभा में निखार आए। उन्होंने कहा कि पलवल का एक-एक चौराहा सीसीटीवी की नजर में कैद होगा। पलवल के हर चौक का सौंदर्यकरण किया जाएगा।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / गुरुदत्त गर्ग