वाराणसी में प्रदेश का तीसरा ‘स्मार्ट वेस्ट मैनेजमेंट ट्रांसफर स्टेशन’ शुरू

महापौर ने किया लोकार्पण, शंकुलधारा क्षेत्र के लोगों को दुर्गंध से मिलेगी मुक्ति

वाराणसी, 22 अप्रैल (हि.स.)। स्वच्छ और सुंदर काशी की दिशा में एक और बड़ा कदम उठाते हुए शंकुलधारा, कुण्ड के पास ‘स्मार्ट वेस्ट मैनेजमेंट ट्रांसफर स्टेशन’ का शुभारंभ किया गया। मंगलवार को महापौर अशोक तिवारी ने विधिवत पूजा-अर्चना और फीता काटकर इस अत्याधुनिक सुविधा को जनता को समर्पित किया।

यह उत्तर प्रदेश का तीसरा स्मार्ट ट्रांसफर स्टेशन है, जो 15 हजार वर्गफुट क्षेत्र में एचडीएफसी बैंक के सीएसआर फंड के सहयोग से करीब 5 करोड़ रुपये की लागत से तैयार हुआ है। इससे पहले ऐसे स्टेशन गाजियाबाद और गोरखपुर में बनाए गए थे।

इस स्टेशन की विशेषता इसकी 120 टन प्रतिदिन की कचरा निस्तारण क्षमता है। यहां भेलूपुर जोन के घरों व दुकानों से निकलने वाला कचरा स्टेटिक कॉम्पैक्टर व कैप्सूल वाहनों की मदद से संकलित कर, हुक लोडर से करसड़ा स्थित मुख्य प्लांट में भेजा जाएगा। इससे इलाके में कचरे के ढेर और दुर्गंध से राहत मिलेगी।

प्लांट स्थल पर दो स्टेटिक कॉम्पैक्टर, दो हुक लोडर और छह कैप्सूल मशीनें स्थापित की गई हैं। नगर आयुक्त ने जानकारी दी कि परियोजना को सिर्फ दो महीने में पूरा करने में बैंक और कार्यकारी संस्था ‘हाइवा’ का अहम योगदान रहा। इस अवसर पर बैंक के जोनल हेड मनीष टंडन ने हुक लोडर की चाबी महापौर को सौंपी। कार्यक्रम में अपर नगर आयुक्त सविता यादव और जोनल स्वच्छता अधिकारी रवि चंद्र निरंजन की भी सराहना की गई। महापौर ने बताया कि दो साल पहले तक वाराणसी में 23 बड़े कूड़ाघर थे, जिनमें से अब तक 187 कूड़ाघर हटाए जा चुके हैं और शेष को जल्द ही बंद कर दिया जाएगा। उन्होंने मौके पर चंदन का पौधा भी लगाया।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / श्रीधर त्रिपाठी

   

सम्बंधित खबर