भारत को हिंदुराष्ट्र घोषित होने तक संघर्ष जारी रहेगा:गोपाल राय
- Admin Admin
- Nov 11, 2024
गोरखपुर, 11 नवंबर (हि.स.)। आज विश्व हिंदू रक्षा परिषद के राष्ट्रीय अध्यक्ष गोपाल राय ने गोरखपुर में आयोजित एक संवाददाता सम्मेलन में भारत को हिंदू राष्ट्र घोषित करने की आवश्यकता पर बल दिया। गोपाल राय ने अपने संबोधन में कहा कि बांग्लादेश और पाकिस्तान जैसे पड़ोसी देशों के साथ-साथ भारत के अंदर केरल और पश्चिम बंगाल जैसे क्षेत्रों में हिंदुओं के खिलाफ अत्याचार की घटनाएं लगातार बढ़ रही हैं, जो चिंता का विषय हैं। उनका कहना था कि इन अत्याचारों के चलते दुनिया भर के हिंदुओं को एकजुट होकर भारत लौटने की जरूरत है ताकि वे अपनी संस्कृति और धर्म की रक्षा कर सकें।
संगठन के गोरखपुर जिला कार्यालय के उद्घाटन के अवसर पर आए,गोरखपुर आगमन पर रेलवे स्टेशन पर सैकड़ों की हार्दिक में लोगों ने स्वागत किया।
संवाददाताओं से वार्ता करते हुए गोपाल राय ने रोष व्यक्त करते हुए कहा कि ये लगातार हो रहा हिन्दू धर्म विरोधी घटनाएं हिंदू धर्म को समाप्त करने की कोशिश का हिस्सा हैं,और इसका सामना करने के लिए सभी हिंदुओं को संगठित होना पड़ेगा। उन्होंने कहा कि बांग्लादेश और पाकिस्तान में हिंदुओं के खिलाफ लगातार हो रहे हमले, मंदिरों पर हमले और हिंदू लड़कियों का अपहरण और धर्म परिवर्तन जैसे मामलों में बढ़ोतरी हो रही है। यही नहीं हमारे अपने देश के भीतर भी हिंदुओं के खिलाफ होने वाले अत्याचार के मामले लगातार सामने आ रहे हैं चाहे वह केरल हो या बंगाल। इन स्थितियों को देखकर यह जरूरी हो गया है कि भारत को जल्द से जल्द एक हिंदू राष्ट्र घोषित किया जाए।
राय ने सभी हिंदू समाज से अपील की कि वे इस लक्ष्य की प्राप्ति के लिए संगठित होकर संघर्ष करें। उनका मानना है कि एकजुट प्रयासों से ही भारत में हिंदू संस्कृति और परंपराओं को संरक्षित किया जा सकता है। उन्होंने हिंदू समुदाय से संकल्प लेने का आग्रह किया कि जब तक भारत को हिंदू राष्ट्र घोषित नहीं किया जाता तबतक संघर्ष जारी रहेगा। यह केवल हमारी धार्मिक पहचान की रक्षा का सवाल नहीं है, बल्कि यह हमारे अस्तित्व की रक्षा का भी प्रश्न है।
गोपाल राय ने कहा कि भारत विश्व के हिंदुओं का एकमात्र प्राकृतिक निवास स्थान है, जहाँ वे अपनी सांस्कृतिक और धार्मिक पहचान के साथ सुरक्षित रह सकते हैं। उनके अनुसार, भारत में हिंदू धर्म को संरक्षित रखने के लिए यह आवश्यक है कि इसे हिंदू राष्ट्र घोषित किया जाए।हमें एक ऐसा देश चाहिए जहां हम अपनी परंपराओं के अनुसार जीवन जी सकें, और जहाँ हमारी संस्कृति का सम्मान हो।उन्होंने हिंदू युवाओं से भी इस मिशन में सक्रिय भागीदारी का आह्वान किया और कहा कि युवाओं की भूमिका इस संघर्ष में अत्यंत महत्वपूर्ण होगी।
इस अवसर पर विश्व हिन्दू रक्षा परिषद के प्रदेश अध्यक्ष शिखर गुप्ता व युवा नेता दीपक राय के नेतृत्व में सैकड़ों की संख्या में लोगों ने जगह जगह स्वागत किया।
इस अवसर पर अजय गुप्ता, अमरेश पांडेय, गिरधर गुप्ता,वीरभान यादव, मनीष सिंह, सुबोध गुप्ता, अनिल प्रजापति, विवेक निषाद, जयराम निषाद, राकेश पाण्डेय, अनिल पांडेय, सहित सैकड़ों पदाधिकारी और कार्यकर्ता मौजूद रहे।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / प्रिंस पाण्डेय