हिसार : मानव उत्थान सेवा समिति ने किया पौधारोपण, एक लाख पौधे लगाने का लक्ष्य
- Admin Admin
- Jul 21, 2025
हिसार, 21 जुलाई (हि.स.)। मानव उत्थान सेवा समिति के प्रेरक सद्गुरु देव सतपाल जी महाराज की प्रेरणा से तक पूरे भारत में एक लाख छायादार, फलदार और औषधीय पौधे लगाने का लक्ष्य निर्धारित किया गया है। इसके तहत पूरे देश में पौधारोपण अभियान चलाया गया है। इसी कड़ी में ये पुनीत कार्य महात्मा गौरा बाई व महात्मा निरंजनी बाई की अध्यक्षता में संस्था से जुड़े श्रद्धालुओं के सहयोग से साेमवार काे सेक्टर 16-17 के जय हिंद पार्क तथा साथ लगती ग्रीन बैल्ट में संपन्न हुआ। इस पौधारोपण अभियान में नीम, जामुन, गुलमोहर, अमरूद, इमली, अर्जुन, बेलबत्र, सुहाजना, कढ़ी पत्ता, पीपल आदि के पौधे लगाए गए। इस अवसर पर वार्ड 14 की पार्षद सुमन यादव मुख्य अतिथि एवं कर्नल चतर सिंह गोयत विशिष्ट अतिथि के रूप में उपस्थित रहे। महात्मा गौरा बाई ने वृक्षों के संरक्षण का संकल्प करवाया व पौधारोपण के साथ-साथ उनके रख-रखाव व देखभाल के लिए भी प्रेरित किया। महात्मा निरंजनी बाई ने कहा कि अगर हम अपने जीवन में खुशियां चाहते हैं तो पौधे लगाने के लिए आगे आना होगा क्योंकि हरियाली समाप्त होने पर भीषण गर्मी होने से लाईलाज बीमारियां पनपने लगी हैं। इसलिए प्रकृति और मानवता का संतुलन बनाए रखने के लिए हमें पौधों की देखभाल करनी होगी और अधिक से अधिक पौधे लगाकर प्राकृतिक संतुलन को बनाए रखने में अपना योगदान देना होगा।पार्षद सुमन यादव ने उपस्थित सभी से अपने जीवन में अपने जन्मदिन पर एक पौधा जरूर लगाने का आह्वान किया। उन्होंने कहा कि पर्यावरण संरक्षण के लिए हमें अपनी नैतिक जिम्मेवारी समझते हुए भी पौधे लगाने चाहिएं। ग्लोबल वार्मिंग दिन-प्रतिदिन भयंकर रूप ले रही है जिसका कारण पेड़ों की कटाई व प्राकृतिक संसाधनों का दोहन है इसलिए हमें इस पर गंभीरता से विचार करना चाहिए।इस अवसर पर कर्नल चतर सिंह ने भी अपने संक्षिप्त संबोधन में संस्था के कार्यक्रम की सराहना करते हुए भविष्य में भी ऐसे कार्यक्रम करते रहने के लिए प्रेरित किया तथा कार्यक्रम को सफल बनाने में भी अहम भूमिका निभाई। पौधारोपण कार्यक्रम में कुलदीप यादव, सती राम, सूरजमल जांगड़ा, रामदेव, जमुना प्रसाद, भूपेंद्र जांगड़ा, हंसराज, विपिन, मोहित, ईशू, सुरिन्द्र कौर, अंजना गुप्ता और संतोष ने सहयोग किया।
हिन्दुस्थान समाचार / राजेश्वर



