फिरोजाबाद में 60 वर्षों से बंद पड़े मंदिर में शुरू कराई खोदाई
- Admin Admin
- Jan 06, 2025
फिरोजाबाद, 6 जनवरी (हि.स.)। थाना रामगढ़ क्षेत्र अन्तर्गत पिछले लगभग 60 वर्षों से बंद पड़ा मंदिर सोमवार को चर्चा में आ गया। हिंदू संगठन के लोगों ने पुलिस के सहयोग से मंदिर की खोदाई शुरू करा दी है। उनका कहना है कि खोदाई में मूर्ति मिलने पर जीर्णोद्धार कर पूजा पाठ शुरू किया जाएगा।विश्व हिंदू परिषद के जिलाध्यक्ष राजीव शर्मा ने बताया कि सुरक्षा प्रमुख सत्यम शर्मा ने उन्हें जानकारी दी थी कि थाना रामगढ़ क्षेत्र के मुहम्मदी मस्जिद के समीप एक मंदिर पिछले लगभग 60 वर्ष से बंद पड़ा है। इस सूचना पर सोमवार को वह अपनी टीम के साथ मौके पर पहुंचे। उन्होंने सूचना पुलिस को दी तो पुलिस भी मौके पर पहुंच गई। मौके पर पहुंचकर देखा तो वहां मंदिर का ढांचा मौजूद है लेकिन मूर्तियां नहीं हैं। हिंदू वादी नेताओं ने पुलिस की मौजूदगी में देवी देवताओं की मूर्ति मिलने की आस में खोदाई शुरू करा दी। जिलाध्यक्ष ने बताया कि आस-पास के लोगों से जानकारी मिली है कि यह मंदिर पिछले लगभग 60 वर्ष से बंद पड़ा है। इस कारण मंदिर की मूर्तियां जमीन के अंदर समा गई हैं। उन्होंने बताया कि खोदाई के बाद मूर्तियां मिलने पर ही पता चलेगा कि यह मंदिर किस देवी देवता का है। स्थानीय लोगों की मानें तो यह मंदिर ठाकुरदास नामक व्यक्ति से जुड़ा बताया जा रहा है।वहीं मुस्लिम समुदाय के लोगों का कहना है कि यह मंदिर पुराना है। जब यहां खेत थे तभी से यह मंदिर है। उनका कहना है कि यदि मंदिर में पूजा पाठ किया जाता है तो उन्हें कोई आपत्ति नहीं है।
हिन्दुस्थान समाचार / कौशल राठौड़