सोनीपत: नीचे परिवार सोता रहा चौबारे से चोर चोरी करता रहा

सोनीपत, 5 जनवरी (हि.स.)।

गोहाना

में एक परिवार अपने कमरे में नीचे सोता रहा और चोर ने उनके साथ के चौबारे से लाखों

रुपये के गहने चोरी कर लिए।

वारदात की सूचना पुलिस को दी गई। पुलिस ने गोहाना सदर थाना

में केस दर्ज कर छानबीन शुरू कर दी है।

गोहाना

के गांव जसराणा निवासी सत्यवान ने बताया कि शनिवार की रात को वह और उसके परिवार के

अन्य सदस्य घर मे नीचे के कमरों में सो रहे थे। ऊपर चौबारे में रात को परिवार का कोई

सदस्य नहीं था।

किसी अनजान व्यक्ति ने चौबारे में घुस कर सोने की एक चेन, सोने की एक

अंगूठी व सोने के एक जोड़ी झुमके चोरी कर लिए। रविवार की सुबह उठे तो घर में चोरी के

बारे मे पता चला।

यत्यवान

ने बताया कि इसके बाद उन्होंने डायल 112 पर फोन कर घर में चोरी की सूचना दी। इसके बाद

पुलिस ने मौके पर पहुंच कर छानबीन शुरू की। पुलिस के अनुसार घर से चोरी हुए गहनों की

कीमत करीब 1 लाख 25 हजार रुपए है।

गोहाना

सदर थाना के एसआई जितेंद्र के अनुसार, सत्यवान ने अपने घर से गहने चोरी होने की शिकायत

दी है। पुलिस ने इस पर अज्ञात के खिलाफ केस दर्ज कर लिया है। पुलिस छानबीन कर रही है।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / नरेंद्र शर्मा परवाना

   

सम्बंधित खबर