शराब की दुकानों का समय दोपहर 2 बजे से रात 9 बजे तक किया जाए

जम्मू, 3 अगस्त (हि.स.)। जम्मू में शराब की दुकानों के समय बदलने को लेकर जम्मू नगर निगम के पूर्व चेयरमैन सतीश ने अपने कार्यालय में एक पत्रकार वार्ता कर एलजी प्रशासन व एक्साइज़ विभाग से मांग की है कि शराब की दुकानों का समय दोपहर 2 बजे से रात 9 बजे तक किया जाए।

उन्होंने कहा कि जम्मू मंदिरों के शहर है और जगह जगह पर शराब की दुकाने होने से समाज मे अच्छा संदेश नही जाता। उन्होंने कहा कि सुबह 9 बजे के करीब दुकाने खुल जाती है और पीने वालों की लंबी लाइने दुकानों के बाहर होती है, ये वो समय होता है जब समाज का बहुत बड़ा वर्ग अपने रोजगार के लिए घर से निकलता है, बच्चो का स्कूल जाने का समय होता है आैर आगे से अगर सुबह सवेरे शराब की दुकानें खुली हो तो समाज पर इसका बहुत बुरा प्रभाव पड़ता है । उन्होंने कहा कि हम चाहते है कि सरकार एक आदेश जारी कर जम्मू में शराब की दूकानों का समय दोपहर 2 बजे से लेकर रात के 9 बजे कर दे। उन्होंने कहा कि समाज मे एक ऐसा तबक़ा है जो शराब का आदि हो गया है ओर शराब की लत से पूरे परिवार में झगड़े बढ़ जाते है उन्होंने कहा कि अगर सरकार शराब की दुकानों का समय बदलती है तो समाज मे बहुत हद तक सुधार लाया जा सकता है, उनके साथ ब्राह्मण सभा गंग्याल के अध्यक्ष ओम प्रकाश शर्मा, सतपाल वर्मा, कृष्णा देवी व शारदा शर्मा मोजूद रही।

हिन्दुस्थान समाचार / Ashwani Gupta / बलवान सिंह

   

सम्बंधित खबर