हरियाणा के कॉलेजों में सहायक प्रोफेसर के लिए तबादले शुरू

चंडीगढ़, 18 नवंबर (हि.स.)। हरियाणा सरकार ने प्रदेश के सरकारी कॉलेजों में तैनात सहायक प्रोफेसर के लिए ट्रांसफर ड्राइव को स्वीकृति प्रदान कर दी है। हरियाणा उच्चतर शिक्षा विभाग की ओर से 20 विषयों के असिस्टेंट प्रोफेसर के लिए शेड्यूल जारी हुआ है।

हरियाणा उच्चतर शिक्षा विभाग के अतिरिक्त मुख्य सचिव की ओर से जारी पत्र के अनुसार 18 नवंबर से 2 दिसंबर तक आवेदन कर सकेंगे। 3 दिसंबर को सभी असिस्टेंट प्रोफेसर का डिटेल स्कोर जारी किया जाएगा। 4 दिसंबर से 10 दिसंबर तक सभी कैंडिडेट अपने डेटा में सुधार और अपनी आपत्तियां दर्ज करवा सकेंगे। 19 जनवरी से 25 जनवरी के बीच अपने चॉइस को फिल करेंगे। जिसके बाद 31 जनवरी से 2 फरवरी तक खाली बची पोस्ट के लिए अपनी चॉइस भर सकेंगे। 5 फरवरी 2026 को ट्रांसफर ऑर्डर जारी होने हैं।

ट्रांसफर के लिए पूरी प्रक्रिया एचआरएमएस पोर्टल के माध्यम से ऑनलाइन होगी और हर चरण का प्रमाणीकरण ओटीपी-आधारित प्रणाली से होगा। यह नीति उन असिस्टेंट और एसोसिएट प्रोफेसरों पर लागू होती है। जिनके विषय में 80 या उससे अधिक स्वीकृत पद हैं। एक सामान्य ट्रांसफर ड्राइव हर साल आयोजित की जाएगी, जिसमें प्रत्येक पद के लिए न्यूनतम कार्यकाल 12 महीने और अधिकतम 60 महीने होगा।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / संजीव शर्मा

   

सम्बंधित खबर