रामगढ़, 30 नवंबर (हि.स.)। शहर के शिवाजी रोड स्थित होटल वेव्स में 8 साल से काम कर रहे स्टाफ ने होटल के मालिक का घर साफ कर दिया। होटल स्टाफ ने लगभग 50 लाख रुपये की संपत्ति की चोरी कर ली। होटल वेव्स के मालिक संजीव चड्डा के बयान के आधार पर पुलिस ने तहकीकात शुरू कर दी है।
होटल वेव्स चार मंजिला मकान में संचालित होता है। नीचे के दो ताले में होटल और पार्टी हॉल है। उसके ऊपर संजीव चड्ढा का पूरा परिवार रहता है। जिस कमरे में जेवर और नकदी से भरा अलमीरा मौजूद था, शातिर होटल स्टाफ आकाश धनक ने वहीं धावा बोला। यह घटना तब हुई जब होटल मालिक पूरे परिवार के साथ एक शादी समारोह में बाहर गए थे। होटल बंद था और स्टाफ के लिए कुछ कमरे खुले हुए थे। इसी खालीपन का फायदा चोर आकाश धनक ने उठाया और 28 नवंबर को उसने इस वारदात को अंजाम दिया। सीसीटीवी में आकाश के घुसने और निकालने का वीडियो भी कैद हुआ है।
दूसरे मकान के छत से घुसा चोर, 3 महीने से कर रहा था रेकी
पुलिस के अनुसार, आकाश धनक 8 साल तक होटल वेव्स का स्टाफ रहा। तीन महीने पहले उसने अपनी नौकरी छोड़ी और घर चला गया लेकिन उसकी पूरी नजर होटल पर ही थी। होटल मालिक का पूरा परिवार कब बाहर जाने वाला था, इसकी जानकारी भी वह होटल स्टाफ से फोन कर ले रहा था। उसे पता चल गया था कि संजीव चढ़ा अपने पूरे परिवार के साथ शादी में शामिल होने के लिए चार दिनों तक बाहर रहेंगे। होटल के बगल के मकान में भी शादी समारोह का कार्यक्रम चल रहा था। लोगों की भीड़भाड़ का फायदा आकाश को मिला। वह दूसरे घर से होकर संजीव चढ़ा के घर में घुसने में सफल रहा।
घर में लगे सीसीटीवी को घुमाया
संजीव चड्ढा के घर में और होटल में सीसीटीवी लगे हुए हैं। घर में कौन सी चीज कहां होती है, इसकी पूरी जानकारी आकाश धनक को पिछले 8 वर्षों में हो चुकी थी। घर में घुसते ही उसने सीसीटीवी को घुमा दिया ताकि उसकी तस्वीर उसमें कैद ना हो सके। इसके बाद उसने उस अलमारी को तोड़ा, जिसमें लगभग 20 लाख रुपये नकदी और सोने, चांदी, हीरे के जेवरात मौजूद थे।
29 नवंबर की रात घर पहुंचे परिवार को बिखरा मिला घर
29 नवंबर की रात संजीव चड्ढा का पूरा परिवार घर लौटा तो उनके होश उड़ गए। पूरा घर बिखरा पड़ा था। जिस अलमारी में पैसे और जेवर रखे गए थे, वह गायब थे। सीसीटीवी को खंगाला तो अलग ही एंगल नजर आया। इसके बाद परिवार के सदस्यों ने आसपास के घरों और सड़कों पर लगे सीसीटीवी को खंगाला। इस दौरान उन्हें आकाश धनक का चेहरा नजर आया जो 3 महीने पहले ही उनकी नौकरी छोड़कर अपने गांव मध्य प्रदेश के सागर जिला अंतर्गत मोती नगर थाना क्षेत्र के संत कबीर दास नगर लौट गया था। उन्होंने देखा कि वह उनके पड़ोसी के घर में घुस रहा है और छत के रास्ते से बैग लेकर भाग रहा है।
होटल स्टाफ गोपाल से वीडियो कॉल पर कर रहा था बात
पुलिस की पूछताछ में पता चला कि आकाश धनक लगातार होटल स्टाफ गोपाल कुमार के संपर्क में था। वह उसे वीडियो कॉल करके पूछताछ करता रहता था। इस दौरान वह अक्सर होटल के व्यापार और मालिकों की मौजूदगी की जानकारी जुटाता रहता था। घर के सभी सदस्यों की जानकारी फोन पर स्टाफ के माध्यम से लेता रहता था।
पुलिस ने गिरफ्तारी के लिए शुरू की छापेमारी
रामगढ़ थाने में पुलिस ने संजीव चड्ढा के बयान पर कांड संख्या 370/24 दर्ज किया है। उन्होंने भारतीय न्याय संहिता की धारा 311 (4), 305 (ए) के तहत कार्रवाई शुरू की है। सीसीटीवी में चोर का हुलिया पुलिस को नजर आ गया है। साथ ही उसकी पहचान और उसके स्थाई पते की जानकारी भी हो चुकी है। पुलिस ने उसकी गिरफ्तारी के लिए झारखंड से लेकर मध्य प्रदेश की पुलिस से भी सहायता मांगी है। रामगढ़ एसपी अजय कुमार ने बताया कि जल्द ही इस कांड का उद्भेदन कर लिया जाएगा और चोर की गिरफ्तारी होगी।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / अमितेश प्रकाश