प्रदेश में मौसम का मिजाज बदला, छह दिन तक बारिश की चेतावनी
- Admin Admin
- May 02, 2025

-5 और 6 मई को सभी जिलों में अलर्टदेहरादून, 2 मई (हि.स.)। प्रदेश में शुक्रवार सुबह बारिश के बाद जहां मैदानी इलाकों में दोपहर तक हल्की धूप निकली, वहीं पर्वतीय क्षेत्रों में हल्की से मध्यम बारिश के चलते मौसम सुहावना बना रहा। मौसम विज्ञान विभाग ने आगामी छह दिनों तक राज्यभर में वर्षा की चेतावनी जारी की है। मौसम विज्ञान केंद्र के निदेशक डॉ. विक्रम सिंह ने बताया कि शनिवार को राज्य के पर्वतीय जिलों में हल्की से मध्यम बारिश होने की संभावना है। यह सिलसिला रविवार, 4 मई तक जारी रहेगा। विभाग ने 5 और 6 मई को प्रदेश के सभी 13 जिलों में बारिश और बिजली गिरने की आशंका को देखते हुए अलर्ट जारी किया है।मौसम विभाग ने नागरिकों से सतर्कता बरतने की अपील करते हुए कहा है कि 5 और 6 मई को कहीं-कहीं तेज अंधड़ (आंधी) भी आ सकता है, जिससे जनजीवन प्रभावित हो सकता है। -----
हिन्दुस्थान समाचार / Vinod Pokhriyal