देवी मंदिर में जगमगा रहे मनोकामना जोत, हो रही पूजा-अराधना

धमतरी, 2 अप्रैल (हि.स.)। नवरात्र में देवी मंदिर मनोकामना जोत से जगमगा रहे हैं। शहर से लेकर ग्रामीण अंचल में स्थित देवी मंदिरों में पूजा-अर्चना का दौर जारी है। शहर की अराध्य देवी मां विंध्यवासिनी, गंगरेल स्थित मां अंगारमोती, नगरी की मां शीतला, कुरुद की मां काली मंदिर, मां चंडी मंदिर से सहित अन्य देवी मंदिरों में मनोकामना जोत जल रही है। माता का दर्शन-पूजन करने श्रध्दालु पहुंच रहे हैं।

चैत्र नवरात्रि शीतला शक्ति पीठ सिहावा में आस्था के दीप प्रज्ज्वलित करने वालों की भीड़ लग रही है। चैत्र नवरात्रि में 1039 मनोकामना जोत जलाए गए हैं। आचार्य चंद्रहास दुबे ने कहा कि नवरात्रि में आदि शक्ति की उपासना से मनुष्य का जीवन कल्याणकारी हो जाता है। मालूम हो कि स्वंभूमाता शीतला के प्रति श्रद्धालुओं की अगाध आस्था होने से इस मंदिर में दिन प्रतिदिन बड़ी संख्या में श्रद्धालु दर्शन के लिए आते हैं। श्रध्दालुओं को माता की कृपा प्राप्त होती है। रंग बिरंगी रोशनी से पूरा मंदिर परिसर जगमगा रहा है। यहां भोजन प्रसादी का वितरण किया जा रहा है। सांस्कृतिक आयोजित हो रहे हैं। आज व कल चार अप्रैल को हरि संकीर्तन होगा। रमई माता मंदिर में आस्था के दीप जले : जय रमई मां संकल्प युवा विकास समिति राजगढ़ पहंदा द्वारा रमई माता मंदिर मगरलोड में चैत्र नवरात्रि पर्व पर दीप प्रज्ज्वलित किया जाएगा। नवरात्र के प्रथम दिन कलश स्थापना हुई। पांच अप्रैल शनिवार को अष्टमी हवन, पूजन होगा। 12 अप्रैल को शनिवार को रमई माता की जातरा होगी। माता की सेवा में समिति के पदाधिकारी युगल किशोर देवदास, गैंदलाल देवांगन, गंगाधर साहू, वेदप्रकाश सिन्हा, टाकेश ध्रुव, खुमेश साहू, रघु साहू, यशवंत साहू, नंदकुमार, योगेश साहू, संतराम, मोहित देवदास जुटे हुए हैं। इसी तरह से ग्राम सांकरा के माई दन्तेश्वरी मंदिर में चैत्र नवरात्रि पर्व पर 92 ज्योति प्रज्ज्वलित की गई है। ज्योति प्रज्ज्वलन से पूर्व आचार्य पंडित उदेभानु दीवान ने विधिवत पूजा-अर्चना की। मौके पर ग्राम पुजारी कुमेश पटेल, ग्राम व्यवस्था समिति अध्यक्ष गिरवर भंडारी, उपाध्यक्ष पवन साहू, छगन साहू, टिकेश साहू, गोपी पटेल, निर्भय बोरछा सहित देव समिति के सदस्य व ग्रामवासी उपस्थित थे। इसी तरह से छोटी करेली में रामेश्वर भगत के घर मां दुर्गा, मां काली का मंदिर है। इस वर्ष चैत्र नवरात्रि में घी की 18 ज्योति तथा 173 तेल ज्योति कुल 191 मनोकामना ज्योति प्रज्ज्वलित की गई है। माता की भक्ति में श्रद्धालु लीन हैं। गांव के शीतला मंदिर, दुर्गा माता मंदिर में भी आस्था और विश्वास की ज्योति जगमगा रही है।

हिन्दुस्थान समाचार / रोशन सिन्हा

   

सम्बंधित खबर