विद्युत करंट की चपेट में आने से युवक की हुई मौत

अमेठी, 11 अक्टूबर (हि.स.)। लाइट हाउस का काम करने वाला युवक देर रात बंद पड़े हैलोजन को ठीक करते समय विद्युत करंट की चपेट में आ गया। इसके बाद मौके पर मौजूद लोगों ने तत्काल युवक को लेकर अस्पताल पहुंचे। जहां पर जांच के बाद डॉक्टरों ने युवक को मृत घोषित कर दिया। मौके पर पहुंची पुलिस ने लाश को कब्जे में लेकर पंचायतनामा भरते हुए पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और विधिक कार्यवाही में जुटी हुई है।

अमेठी जिले के मुंशीगंज कोतवाली क्षेत्र अंतर्गत सपहा नौरेपुर गांव निवासी ध्रुव राज यादव पुत्र राम सुथार यादव अपना लाइट और साउंड इसी थाना क्षेत्र के पूरे तिवारी मजरे सोरांव गांव में आयोजित दुर्गा पूजा पंडाल में लगाया हुआ था। बताया जा रहा है कि देर रात एक हैलोजन बंद हो गया। इसकाे ठीक करने के लिए वह सीढ़ी लगाकर जैसे ही ऊपर चढ़ा, विद्युत करंट की चपेट में आ गया और नीचे गिर गया। मौके पर मौजूद लोगों ने तत्काल युवक को अस्पताल पहुंचाया जहां पर डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया।

सीओ गौरीगंज अखिलेश कुमार ने शुक्रवार को बताया कि देर रात घटना की सूचना मिलते ही घटनास्थल पर पुलिस पहुंच गई। लाश को कब्जे में लेकर विधिक कार्यवाही की जा रही है।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / लोकेश

   

सम्बंधित खबर