बनारस रेल इंजन कारखाना में हुई चोरी का खुलासा, तीन आरोपी गिरफ्तार
- Admin Admin
- Feb 06, 2025

वाराणसी,06 फरवरी (हि.स.)। बनारस रेल इंजन कारखाना (बरेका) के गुमटी मार्केट में स्थित एक दुकान में हुई चोरी का गुरूवार को पर्दाफाश हो गया। रेलवे पुलिस ने दो चोर सहित एक खरीददार को गिरफ्तार कर उनके पास से चोरी के माल सहित रेल सम्पति को भी बरामद कर लिया।
बरेका रेलवे सुरक्षा बल के प्रधान मुख्य सुरक्षा आयुक्त नुरुल होदा ने बताया कि गत रात्रि गुमटी मार्केट में दुकान संख्या 73 में हुई चोरी के मामले को सुलझा लिया गया है। इस मामले में तीन लोगों की गिरफ्तारी हुई है। तीनों के उपर 03 आर.पी.यू.पी. के मामले दर्ज किए गए हैं । गिरफ्तार आरोपितों में जलालीपट्टी मंड़ुवाडीह निवासी राजेश पटेल पुत्र धनेश पटेल,पप्पु गुप्ता पुत्र लालचंद गुप्ता,मंगलवाड़ी मिर्जापुर थाना ओल्ड मालदा नीचूपारा जिला मालदा टाउन पश्चिम बंगाल निवासी नईम इस्लाम पुत्र नूर इस्लाम है।
उन्होंने बताया कि रेल अधिसूचित क्षेत्र होने के कारण बरेका में आर.पी.यू.पी. एवं रेलवे एक्ट के सभी प्रावधानों को समुचित रूप से प्रभावी बनाया जायेगा। उन्होंने बताया कि अतिविशिष्ट जनों के प्रवास स्थान के कारण बरेका परिसर की संवेदनशीलता, सुरक्षा व स्वछता सर्वोपरि है। परिसर की स्वच्छता और सौम्यता बहाल रखने के लिए रेलवे एक्ट के विभिन्न अधिनियमों में दोषी व्यक्ति के विरूद्ध कार्यवाही की जायेगी । परिसर में किसी भी तरह की गैर कानूनी, असामाजिक और अवांछित गतिविधियों को रोकने में रेलवे सुरक्षा बल अपनी पूरी भूमिका निभायेगा। बरेका परिसर में अतिक्रमण, अवैध निर्माण, अनाधिकृत कब्जा के विरूद्ध उचित वैधानिक कार्यवाही की जायेगी । उन्होंने बताया कि सुरक्षा मानदंडों को सुदृढ करने के लिए मास्टर कंट्रोल रूम, विस्तृत सीसीटीवी पैनल एवं बरेका परिसर के चप्पे-चप्पे पर सीसीटीवी कैमरे लगाये जायेंगे। 250 से अधिक कैमरों की वर्तमान निगरानी के अतिरिक्त 150 से अधिक कैमरे लगाए जा रहे है।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / श्रीधर त्रिपाठी