सूने मकान का ताला तोड़कर सोने-चांदी के जेवरात समेत लाखों की चोरी, एक नाबालिग सहित तीन आरोपित गिरफ्तार
- Admin Admin
- Jul 14, 2025

रायपुर, 14 जुलाई (हि.स.)। राजधानी रायपुर के कबीर नगर थाना क्षेत्र में सूने मकान का ताला तोड़कर सोने-चांदी के जेवरात समेत लाखों रुपये की चोरी के वारदात को अंजाम देने वाले तीन शातिर चोरों को गिरफ्तार किया गया है। आज सोमवार को गिरफ्तार आरोपितों में लल्ला उर्फ आकाश बंदे उर्फ अनमोल निवासी कुकरी तालाब गुढ़ियारी रायपुर, सोहेल वर्मा जंघेल निवासी प्रेम नगर गुढ़ियारी एवंं एक नाबालिग शामिल है। तीनों आरोपितों को गिरफ्तार कर उनके कब्जे से चोरी की सोने के जेवरात वजनी लगभग 59 ग्राम, चांदी के जेवरात लगभग 1 किलोग्राम, नगदी रकम 7 हजार 500 रुपये, 1 नग हाथ घड़ी तथा घटना में प्रयुक्त मोटर सायकल को जब्त किया गया है। जब्त मशरूका की कुल कीमत है लगभग 7 लाख 50 हजार रुपये बताई गई।
कबीर नगर थाना प्रभारी सुनील दास और एण्टी क्राइम एण्ड साइबर यूनिट प्रभारी निरीक्षक परेश कुमार पाण्डेय ने संयुक्त रुप से बताया कि, प्रार्थी अभिषेक शुक्ला ने २९ जून २०२५ को थाना कबीर नगर में अपने मकान में चोरी की रिपोर्ट दर्ज कराई थी, जिस पर अज्ञात आरोपित के विरूद्ध थाना कबीर नगर में अपराध क्रमांक पंजीबद्ध किया गया। एण्टी क्राइम एण्ड साइबर यूनिट तथा थाना कबीर नगर पुलिस की संयुक्त टीम द्वारा घटना स्थल का निरीक्षण कर आरोपितों की पतासाजी की गई। घटना में संलिप्त आरोपित लल्ला उर्फ आकाश बंदे की पतासाजी कर उसे पकड़ा गया। कड़ाई से पूछताछ करने पर आरोपित लल्ला उर्फ आकाश बंदे द्वारा अपने साथी सोहेल वर्मा एवं एक अन्य जो विधि के साथ संघर्षरत बालक है, के साथ मिलकर चोरी की उक्त घटना को अंजाम देना स्वीकार किया गया। जिस पर घटना में संलिप्त आरोपित सोहेल वर्मा एवं विधि के साथ संघर्षरत बालक की पतासाजी कर दोनों को पकड़ा गया। तीनों आरोपितों को गिरफ्तार कर उनके कब्जे से चोरी की सोने के जेवरात वजनी लगभग 59 ग्राम, चांदी के जेवरात लगभग 1 किलोग्राम, नगदी रकम 7 हजार 500 रुपये, 1 नग हाथ घड़ी तथा घटना में प्रयुक्त मोटर सायकल को जब्त किया गया है। जब्त मशरूका की कुल कीमत लगभग 7 लाख 50 हजार रुपये है।
आरोपित लल्ला उर्फ आकाश बंदे उर्फ अनमोल के विरूद्ध थाना खमतराई एवं डी.डी.नगर में चोरी के आधा दर्जन से अधिक अपराध, जिला बेमेतरा थाना साजा में धारा 376 भादवि. एवं पास्को एक्ट का मामला पंजीबद्ध है, जिनमें वह लगातार फरार चल रहा था। आरोपित हत्या के प्रयास के मामले में जेल निरूद्ध रह चुका है। तीनों के विरूद्ध थाना कबीर नगर में अपराध क्रमांक 114/25 धारा 331(4), 305(ए) बी.एन.एस. का अपराध पंजीबद्ध है।
हिन्दुस्थान समाचार / गायत्री प्रसाद धीवर