हिसार: एड्स के प्रति स्वयं के साथ समाज को भी जागरूक करने की आवश्यकता : प्रो: बीआर कम्बोज

एचएयू में एड्स नियंत्रण पर एक दिवसीय राज्य स्तरीय प्रशिक्षण कार्यक्रम आयोजित

हिसार, 2 अगस्त (हि.स.)। हरियाणा कृषि विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो. बीआर कम्बोज ने कहा है कि एड्स के प्रति स्वयं को जागरूक होने के साथ-साथ समाज के अन्य लोगों को भी जागरूक करने की जरूरत है। एड्स एक लाइलाज बीमारी है और जागरूकता ही इसका इलाज है।

प्रो. बीआर कम्बोज शुक्रवार को एचएयू के मानव संसाधन सभागांर में एचआईवी एड्स पर आयोजित एक दिवसीय राज्य स्तरीय प्रशिक्षण कार्यक्रम को संबोधित कर रहे थे। यह कार्यक्रम हरियाणा राज्य एड्स नियंत्रण सोसायटी, राष्ट्रीय सेवा योजना व हरियाणा कृषि विश्वविद्यालय द्वारा सयुक्त रूप से आयोजित किया गया।

कार्यक्रम में प्रदेश के सभी विश्वविद्यालयों के एनएसएस प्रोग्राम कोर्डिनेटर एवं एनएसएस अधिकारियों ने भाग लिया। कार्यक्रम में राज्य एनएसएस अधिकारी डॉ. दिनेश कुमार विशिष्ट अतिथि के तौर पर मौजूद रहे। कुल​पति ने कहा कि देश को वर्ष 2030 तक एचआईवी एड्स से मुक्त करने के लिए एक अभियान चलाया जा रहा है। इसके तहत कार्यक्रम आयोजित करके लोगों को जागरूक किया जा रहा है। एनएसएस युवाओं का एक ऐसा प्लेटफार्म है जो लोगों को जागरूक करने में अह्म भूमिका निभा रहा है। उन्होंने बताया कि इस बीमारी की स्थिती कितनी भयावह है इसका अंदाजा इस बात से लगाया जा सकता है कि विश्व में लगभग चार करोड़ लोग एचआईवी से संक्रमित है। भारत में 25 लाख से अधिक लोग एचआईवी एड्स से संक्रमित है। हरियाणा में 56 हजार से अधिक लोग एचआईवी के साथ जी रहे हैं। उन्होंने कहा कि विश्वविद्यालय स्तर पर एचआईवी एड्स की जागरूकता बढ़ाने के लिए सामूहिक प्रयासों की आवश्यकता है ताकि इस बीमारी से जुड़ी भ्रांतियों को दूर करके संक्रमण की दर को कम किया जा सके।

राज्य एनएसएस अधिकारी डॉ. दिनेश कुमार ने कहा कि समाज एवं राष्ट्र के नवनिर्माण में एनएसएस का अह्म योगदान है। एनएसएस लोगों को एचआईवी एड्स के प्रति जागरूक करने के लिए विशेष भूमिका निभा रहा है। उन्होंने कहा कि एनएसएस स्वयंसेवकों के व्यक्तित्व व चरित्र निर्माण के साथ-साथ उनमें राष्ट्र सेवा की भावना का भी विकास करती है। हरियाणा राज्य एड्स नियंत्रण सोसायटी की उप निदेशक डॉ. उजिता बाल्यान ने एचआईवी एड्स को लेकर लोगों को जागरूक करने के लिए चलाए जा रहे कार्यक्रमों के बारे में विस्तार से जानकारी दी।

छात्र कल्याण निदेशक डॉ. मदल लाल खीचड़ ने सभी का स्वागत करते हुए कहा कि एनएसएस द्वारा एचआईवी एड्स के नियंत्रण को लेकर विशेष जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे ताकि इस बीमारी पर काबू पाया जा सके। राष्ट्रीय सेवा योजना अवार्डी डॉ. भगत सिंह ने कार्यक्रम में आए हुए सभी जनों का धन्यवाद किया। मंच का संचालन डॉ. चन्द्रशेखर डागर ने किया। इस अवसर पर मानव संसाधन प्रबंधन निदेशक एवं ओएसडी डॉ. अतुल ढींगड़ा सहित एनएसएस से जुड़े अधिकारी डॉ. मोना वर्मा, डॉ. विपिन्न आदि उपस्थित रहे।

हिन्दुस्थान समाचार / राजेश्वर / SANJEEV SHARMA

   

सम्बंधित खबर