बीकानेर में जन समस्याओं का अंबार, मांगाें काे लेकर डीसी के नाम जापन

बीकानेर, 4 सितंबर (हि.स.)। बीकानेर में जन समस्याओं का अंबारहै। जगह-जगह सड़के टूटी पड़ी है आए दिन उससे एक्सीडेंट होते हैं सिविल लाइन जाम पड़ी है आम लोग बहुत बड़ी समस्या में है पर प्रशासन कोई ध्यान नहीं दे रहा है। यह बात पूर्व महापौर हाजी मकसूद अहमद ने डीसी के नाम ज्ञापन साैंपकर कही है।

राजस्थान प्रदेश कांग्रेस कमेटी ओबीसी विभाग के प्रदेश सचिव मनोज चौधरी और अहमद के नेतृत्व में ज्ञापन 8 मांगों को लेकर दिया गया है। राजस्थान प्रदेश कांग्रेस कमेटी के महासचिव गजेंद्र सिंह सांखला ने बताया कि बीकानेर में यातायात व्यवस्था पूरी तरह चरमरा गई है। प्रशासन द्वारा कोई व्यवस्था नहीं है जिससे बीकानेर की आम जनता खड़ी रहती है सारे अफसर ऑफिस में ए सी का मजा ले रहे हैं। वरिष्ठ कांग्रेसी अब्दुल मस्जिद खोखर ने कहा बीकानेर में मेंटेनेंस के नाम पर रोज 3 घंटे बिजली काटी जा रही है जो बीकानेर की जनता के साथ एक धोखा है। मेंटेनेंस कुछ करते नहीं है आए दिन बिजली विभाग से दुर्घटना ही होती है।

वरिष्ठ कांग्रेसी सलीम भाटी ने कहा कि बीकानेर में जो जगह-जगह नई पाइपलाइन डाल रहे हैं वह जगह-जगह टूटी पड़ी है और नई पाइपलाइन डाल दी वहां सड़कें नहीं बना रहे जिससे आम जनता को बहुत बड़ा नुकसान हो रहा है। ब्लॉक अध्यक्ष सुमित कोचर ने कहा पुरानी जेल रोड पर जो हमारे बीकानेर के स्वतंत्रता सेनानी है, उनके नाम से एक सहित स्मारक बने। ब्लॉक अध्यक्ष शहजाद भुट्टो, प्रफुल्ल हटीला, पूर्व तहसीलदार चंद्राराम कुकणा,जयदीप सिंह जावा, महबूब रंगरेज,विकास रावत, भागीरथ जाखड़, हंसराज बिश्नोई, पार्षद यूनुस अली, जितेंद्र नायक,पार्षद अब्दुल सत्तार, राजेश पुनिया, इस्माइल खिलजी, साजिद कुरैशी, गोपाल जाखड़ सहित अनेक कार्यकर्ता माैजूद रहे।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / राजीव

   

सम्बंधित खबर