अरविंद केजरीवाल को जमानत मिलने पर कार्यकर्ताओं और समर्थकों में खुशी की लहर

नई दिल्ली, 13 सितंबर (हि.स.)। आम आदमी पार्टी के राष्ट्रीय संयोजक एवं दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल को सुप्रीम कोर्ट ने शुक्रवार काे जमानत दे दी। केजरीवाल को जमानत मिलने से दिल्ली समेत पूरे देश में आम आदमी पार्टी के कार्यकर्ताओं और समर्थकों ने खुशी की लहर दौड़ गई है। पार्टी के नेताओं और कार्यकर्ताओं ने एक-दूसरे को मिठाई खिलाकर बधाई दी। आम आदमी पार्टी का कहना है कि आज सुप्रीम कोर्ट ने अरविंद केजरीवाल को बेल देकर देश के लोगों को यह संदेश दिया है कि भारत में संविधान से ऊपर कोई नहीं है। वहीं अरविंद केजरीवाल की पत्नी सुनीता केजरीवाल ने एक्स पर पोस्ट कर कहा कि ‘‘आप’’ परिवार को बधाई। मजबूत बने रहने के लिए बधाई। हमारे अन्य नेताओं की जल्द रिहाई की भी कामना करती हूं।

अरविंद केजरीवाल को सुप्रीम कोर्ट से जमानत मिलने पर आआपा के वरिष्ठ नेता एवं पूर्व उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया ने कहा कि केजरीवाल को किसी गलत काम या भ्रष्टाचार के लिए गिरफ्तार नहीं किया गया था। भाजपा हमसे चुनाव में नहीं जीत पाती और हमारी पार्टी को नहीं तोड़ पाती, इसलिए एक इंश्योरेंस अरेस्ट किया गया, ताकि इस आदमी को जेल में डालने से उनकी पार्टी टूट जाए, उनकी सरकार गिर जाए। लेकिन मैं बाबा साहब, देश के संविधान, सुप्रीम कोर्ट और अभिषेक मनु सिंघवी का धन्यवाद करता हूं। मैं आम आदमी पार्टी के एक-एक कार्यकर्ता, पार्षद, सांसद और विधायक सभी को बधाई देता हूं कि ऐसे संकट के समय में, जब भाजपा अपनी पूरी ताकत और कुचक्र के साथ उन्हें तोड़ने की कोशिश कर रही थी, तब भी वे टूटे नहीं, झुके नहीं, हटे नहीं, और सच्चाई के साथ लगे रहे। सच्चाई की जीत हुई है। हम बहुत खुश हैं। बात सिर्फ केजरीवाल की नहीं है, इससे आने वाले समय में सच्चाई के लिए लड़ने वालों को ताकत मिलेगी।

पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान ने कहा कि आखिरकार सत्य की जीत हुई। अरविंद केजरीवाल को सुप्रीम कोर्ट से जमानत मिल गई है। केजरीवाल को मिली जमानत ने साबित कर दिया है कि सच को कभी दबाया नहीं जा सकता। इन्कलाब जिंदाबाद।

इसी क्रम में राज्यसभा सदस्य संजय सिंह ने कहा कि इस तथाकथित आबकारी मामले में कहीं कुछ नहीं मिला। किसी भी व्यक्ति के खिलाफ कुछ नहीं मिला। भाजपा सरकार ने झूठ का पहाड़ खड़ा करके, ईडी-सीबीआई का इस्तेमाल करके आम आदमी पार्टी और अरविंद केजरीवाल को खत्म करने की कोशिश की लेकिन वो भूल गए कि सच की जीत होती है और अन्याय का अंत होता है।

संजय सिंह ने ट्वीट कर कहा कि जेल के ताले टूट गए, अरविंद केजरीवाल छूट गए। झूठ का पहाड़ गिर रहा है। ईडी, सीबीआई और भाजपा के झूठे केस का पर्दाफ़ाश हो चुका है। सत्यमेव जयते।

दिल्ली सरकार में कैबिनेट मंत्री सौरभ भारद्वाज ने कहा कि आज अखबारों में छपा है कि इस मामले में करीब 40 लोगों को आरोपित बनाया गया था और मात्र दो लोग ही अभी जेल में थे, इसलिए अरविंद केजरीवाल को बेल मिलना तय था। लेकिन सुप्रीम कोर्ट ने आज जिस तरह केंद्र सरकार की जांच एजेंसियों के बारे में टिप्पणी की है, यह केंद्र सरकार के लिए बहुत बड़ी फटकार है।

सौरभ भारद्वाज ने कहा कि अब तक हमें यह कहकर डराया जाता था कि जेल में डाल देंगे। अब हम जेल से होकर आ गए हैं। कोई 5 महीने जेल में रहा, कोई 17 महीने रहा तो कोई 6 महीने जेल में रहकर बाहर आया है। अब भाजपा हमें किस बात का डर दिखाएंगे? अब तो हम देख चुके हैं, जो उनके बस में था, उन्होंने करके देख लिया। वहीं दिल्ली सरकार में कैबिनेट मंत्री आतिशी ने एक्स पर पोस्ट कर कहा कि सत्यमेव जयते। सत्य परेशान हो सकता है, पराजित नहीं। आम आदमी पार्टी के राष्ट्रीय महासचिव (संगठन) डॉक्टर संदीप पाठक ने कहा कि अरविंद केजरीवाल को जमानत न केवल पार्टी के लिए, बल्कि पूरे देश के लिए, हर उस व्यक्ति के लिए है जो प्रगति पर और न्यायपालिका पर भरोसा करता है। मुझे लगता है कि सत्य की जीत हुई है और आगे भी सत्य की जीत होती रहेगी।

आगे राज्यसभा सदस्य राघव चड्ढा ने कहा कि सबसे पहले मैं सभी दिल्ली और देशवासियों की तरफ से अरविंद केजरीवाल को ‘वेलकम बैक, वी ऑल मिस्ड यू’ कहना चाहता हूं। एक लंबे संघर्ष के बाद आज दिल्ली के मुख्यमंत्री और दिल्ली के बेटे अरविंद केजरीवाल लौट रहे हैं। मैं दिल की गहराइयों से देश की सुप्रीम कोर्ट का धन्यवाद करता हूं, क्योंकि इस देश में न्याय के सबसे बड़े मंदिर ने आज अरविंद केजरीवाल को जेल की सलाखों से आज़ाद करने का फैसला सुनाया है। अरविंद केजरीवाल केवल एक नाम नहीं हैं, बल्कि वे सच्ची और ईमानदार राजनीति का ब्रांड हैं। आआपा के दिल्ली प्रदेश संयोजक एवं कैबिनेट मंत्री गोपाल राय ने कहा कि दिल्ली के मुख्यमंत्री बाहर आ रहे हैं। इसको लेकर पूरी दिल्ली के अंदर खुशी का माहौल है। सभी लोगों को बहुत बधाई।

आम आदमी पार्टी के राज्यसभा सदस्य हरभजन सिंह ने ट्वीट कर कहा कि हमारे प्रिय नेता अरविंद केजरीवाल को सुप्रीम कोर्ट से जमानत मिलने पर हम बहुत खुश हैं। इससे हमारे कार्यकर्ताओं को नई ऊर्जा मिलेगी और आम आदमी पार्टी के हरियाणा अभियान को मजबूती मिलेगी। केजरीवाल आगे भी उसी प्रतिबद्धता के साथ लोगों की सेवा करेंगे।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / कुमार अश्वनी

   

सम्बंधित खबर