सेवा से बड़ी कोई पूंजी नहीं, सीताराम धर्मशाला समाज में सेवा और सहयोग की भावना को भी मजबूत करेगी- केंद्रीय मंत्री शेखावत

सेवा से बड़ी कोई पूंजी नहीं, सीताराम धर्मशाला समाज में सेवा और सहयोग की भावना को भी मजबूत करेगी- केंद्रीय मंत्री शेखावत 1

भीलवाड़ा, 4 फरवरी (हि.स.)। महात्मा गांधी जिला चिकित्सालय परिसर में श्रीसीताराम सत्संग भवन ट्रस्ट द्वारा निर्मित सर्वसुविधायुक्त धर्मशाला का मंगलवार को केंद्रीय मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत ने भव्य लोकार्पण किया। इस अवसर पर उन्होंने समाजसेवा और परोपकार की सराहना करते हुए कहा कि दान भारत की संस्कृति में गहराई से निहित है और यह धर्मशाला सेवा और परोपकार का उत्कृष्ट उदाहरण है।

श्रीसीताराम सत्संग भवन ट्रस्ट के अध्यक्ष उद्योगपति रामपाल सोनी ने बताया कि 10 करोड़ रुपये की लागत से निर्मित यह धर्मशाला आधुनिक सुविधाओं से सुसज्जित है। इसमें स्वच्छ वातावरण और धार्मिक-सामाजिक गतिविधियों के लिए पर्याप्त स्थान उपलब्ध है। इसका निर्माण जिलेवासियों के सहयोग से संभव हो सका है। मंत्री शेखावत ने इसे मानवता की सेवा का अनूठा प्रयास बताते हुए कहा कि धर्मशाला से मरीजों के परिजनों और आमजन को अत्यधिक सुविधा मिलेगी।

समारोह में विधायक अशोक कोठारी, जिला कलेक्टर जसमीत सिंह संधू, पूर्व सांसद सुभाष बहेड़िया, पूर्व विधायक विठ्ठल शंकर अवस्थी, पुलिस अधीक्षक धर्मेंद्र सिंह सहित अनेक गणमान्य अतिथि उपस्थित रहे। धर्मशाला निर्माण में योगदान देने वाले भामाशाहों, समाजसेवियों और ट्रस्ट पदाधिकारियों को केंद्रीय मंत्री ने स्मृति चिन्ह भेंट कर सम्मानित किया।

मंत्री शेखावत ने कहा कि परमार्थ कार्यों से जो आशीर्वाद मिलता है, वह सबसे बड़ी पूंजी है। उन्होंने समाजसेवियों से अपील की कि वे इसी तरह सहयोग करते रहें ताकि जरूरतमंदों को अधिक सुविधाएं मिल सकें। विधायक अशोक कोठारी ने सभा को संबोधित करते हुए दान को समाज की नींव बताया और इसे आने वाली पीढ़ियों के लिए प्रेरणा का स्रोत करार दिया।

कार्यक्रम में महाराज श्री सीतारामजी की प्रतिमा का अनावरण किया गया और भवन का निरीक्षण किया गया। मंत्री ने कहा कि यह धर्मशाला न केवल जरूरतमंदों की मदद करेगी, बल्कि समाज में सेवा और सहयोग की भावना को भी मजबूत करेगी।

इस अवसर पर विशिष्ट अतिथि गोपाल राठी, एसएन मोदानी, बनवारी लाल मुरारका, सुशील डांगी, भाजपा जिला अध्यक्ष प्रशांत मेवाड़ा, सीएमएचओ डॉ. सीपी गोस्वामी, पीएमओ डॉ. अरुण गौड़, और महावीर समदानी सहित बड़ी संख्या में गणमान्य लोग और स्थानीय नागरिक उपस्थित रहे। कार्यक्रम का संचालन पंडित अशोक व्यास ने किया और ट्रस्ट मंत्री राजेश जैन ने सभी अतिथियों का आभार व्यक्त किया।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / मूलचंद

   

सम्बंधित खबर