कैंची धाम तक शटल टैक्सियां चलने से भीमताल से भवाली के बीच स्थानीय लोगों का कारोबार ठप
- Admin Admin
- Apr 11, 2025

नैनीताल, 11 अप्रैल (हि.स.)। नैनीताल जनपद के कैंची धाम में प्रतिदिन बढ़ रही दर्शनार्थियों की संख्या के बीच नैनीताल पुलिस द्वारा लागू की गई शटल सेवा और पार्किंग व्यवस्था एक सकारात्मक पहल के रूप में सामने आ रही है। 26 मार्च से कैंची धाम दर्शन के लिए वाहनों हेतु निर्धारित पार्किंग क्षेत्रों से शटल सेवा शुरू करने से भवाली से कैंची के बीच वाहनों के जाम से मुक्ति मिल गयी है, किंतु नैनीताल भवाली और ज्योलीकोट भवाली मार्गों पर सैनिटोरियम से भूमियाधार तक वाहनों का जाम लग रहा है और दूसरी ओर भीमताल से भवाली के बीच स्थानीय लोगों का कारोबार ठप हो गया है।
शुक्रवार को कैंची धाम के लिये भारी संख्या में सैलानी पहुंचे। इस हेतु पहले से तैयार नैनीताल पुलिस ने कुमाऊं परिक्षेत्र की पुलिस महानिरीक्षक रिद्धिम अग्रवाल और और वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक प्रहलाद नारायण मीणा की विशेष पहल पर श्रद्धालुओं के समस्त वाहनों के लिये भवाली-कैंची बायपास और भीमताल क्षेत्र में वाहनों के लिए पार्किंग स्थल बनाये गये हैं और वाहनों को यहां रोककर श्रद्धालुओं को शटल टैक्सियों से कैची धाम भेजा जा रहा है। इस पहल के कारण आज भवाली से कैंची धाम के बीच तो वाहनों का आवागमन सुचारू रहा, किंतु सैनिटोरियम से भूमियाधार तक लगे जाम के कारण यहां से मात्र 10 किमी दूर नैनीताल पहुंचने में चार पहिया वाहनों को दो घंटों का समय लग गया। जबकि उधर भवाली व भीमताल के बीच श्रद्धालुओं के वाहनों के न चलने से स्थानीय लोगों का कारोबार लगभग ठप रहा।
यह हो सकता है समाधान
नैनीताल। नैनीताल से कैंची धाम जाने वाले वाहनों के लिये नैनीताल के मल्लीताल व तल्लीताल से शटल टैक्सियां चलायी जा सकती हैं। ऐसा होने पर सैलानी-श्रद्धालुओं को नैनीताल से सैनिटोरियम तक अपने वाहनों से जाना पड़ रहा है और इस कारण भवाली से भूमियाधार तक जाम लग रहा है। वहीं भीमताल से आने वाले श्रद्धालुओं को भीमताल की जगह यदि भवाली में नगर पालिका के मैदान में रोका जाता है तो इससे भवाली-भीमताल के बीच के लोगों को भी कारोबार मिल सकता है। नैनीताल होटल एवं रेस्टोरेंट एसोसिएशन के मीडिया प्रभारी रुचिर साह ने कहा कि इन दोनों पहलों से इन समस्याओं का समाधान निकल सकता है।
हिन्दुस्थान समाचार / डॉ. नवीन चन्द्र जोशी