राेहतक की सुपवा यूनिवर्सिटी परिसर में अफीम की खेती मिलने पर पुलिस व नारकोटिक्स टीम ने शुरू की जांच
- Admin Admin
- Mar 27, 2025

विश्वविद्यालय के अधिकारियों ने भी साधी चुप्पी, शिक्षा के मंदिर में अफीम के पौधे मिलना बना चर्चा का विषय
रोहतक, 27 मार्च (हि.स.)। दादा लख्मी चंद स्टेट यूनिर्वसिटी ऑफ परप्रोमिंग एंड विजुअल आर्टस (सुपवा ) परिसर में बनी नर्सरी में अफीम के पौधे उगाने का सनसनी खेज मामला सामने आया है। शिक्षा के मंदिर में नशे की खेती का होना अपने आप में कई सवाल खड़ा कर रहा है। सूचना मिलने पर पुलिस के आला अधिकारी भी मौके पर पहुंचे और विश्वविद्यालय के अधिकारियों से इस बारे में पता किया। हालांकि कोई भी विश्वविद्यालय का अधिकारी कुछ भी बताने को तैयार नहीं है। विश्वविद्यालय के अधिकारियों को यह नहीं पता कि आखिर किस ने कैम्पस परिसर में बनी नर्सरी व आसपास के क्षेत्र मे अफीम के पेड लगाए है।
पुलिस भी मामले की गहनता से जांच पड़ताल कर रही है। हरियाणा में अफीम की खेती करना गैरकानूनी है और इस खेती को करने के लिए बकायदा सरकार से परमिशन भी लेनी पड़ती है। सुपवा विश्वविद्यालय के अंदर बनी नर्सरी में फूलों के साथ साथ 150-200 के करीब अफीम के पौधे मिले है जोकि पूरी तरह से तैयार हो चुके है। साथ ही पौधो पर लगे अफीम के डोडा पर कट के निशान भी मिले है, जिससे साबित होता है कि मादक पदार्थ उगाने वालो ने ही एक सोची समझी साजिश के तहत ही यह पौधे यहां उगाए है। सबसे बड़ी बात तो यह है कि जिस जगह पर अफीम के पौधे मिले है, वहां पर पूरी तरह से अधिकारियों का आना जाना लगा रहता है, लेकिन इस और कभी किसी ने भी कोई ध्यान नहीं दिया है। वीरवार को पुलिस व नारकोटिक्स विभाग की टीम विश्वविद्यालय पहुंची और इस बारे में जांच पड़ताल की। साथ ही टीम ने कुछ पौधो के लिए सैम्पल भी लिए है, जोकि जांच के लिए भेज जाएंगे। सुपवा विश्वविद्यालय में अफीम के पौधे मिलना चर्चा का विषय बना हुआ है।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / अनिल