बीकानेर में नशे के काराेबार पर होगा बड़ा प्रहार, 15 दिन चलेगा अभियान

बीकानेर, 12 नवंबर (हि.स.)। युवाओं को नशे की गिरफ्त में आने से बचाने के लिए विभिन्न विभागों के सहयोग से अगले 15 दिन तक जिले में विशेष अभियान चलाया जाएगा। संभागीय आयुक्त वंदना सिंघवी ने आयोजित बैठक में यह जानकारी दी।

सिंघवी ने कहा कि युवा पीढ़ी को नशे के चंगुल में फंसने से बचाना प्रशासन की सर्वोच्च प्राथमिकता है। इसे लेकर व्यापक रणनीति बनाते हुए समन्वित प्रयास किए जाएंगे। उन्होंने कहा कि पुलिस, चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग, सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता, नगर निगम, शिक्षा विभाग सहित अन्य संबंधित विभागों को इस दिशा में गंभीर प्रयास करने होंगे।

जिला कलेक्टर नम्रता वृष्णि ने कहा कि इस विशेष अभियान के दौरान जांच, जब्ती और अवेयरनेस एक्टिविटीज पर विशेष फोकस किया जाएगा। उन्होंने संबंधित विभागों को समन्वय कर कार्रवाई करने के निर्देश दिए। पुलिस अधीक्षक कावेंद्र सिंह सागर ने बताया कि नशे के कारोबार पर अंकुश के लिए पुलिस द्वारा नियमित कार्रवाई की जा रही है। नशा आपूर्ति स्तोत्र तक पहुंचने पर विशेष फोकस है। अभियान के दौरान अन्य विभागों से अतिरिक्त समन्वय किया जाएगा।

दवा दुकानों पर नशे की बिक्री रोकने के लिए होगी सख्ती से जांच

सिंघवी ने कहा कि अभियान के दौरान दवा की दुकानों पर विशेष फोकस करते हुए नशे की दवाओं के स्टाक, बिक्री आदि की सघन जांच की जाएगी। उन्होंने इसके लिए सीएमएचओ और औषधि नियंत्रक विभाग को दवाओं के होलसेलर्स और रिटेलर के स्टाक, बिक्री की जांच कर रिपोर्ट देने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि नशे में काम आने वाली दवाओं की सूची, होलसेलर्स, रिटेलर्स द्वारा इन दवाओं के स्टाक बिक्री का मिलान कर यह रिपोर्ट तैयार की जाए।

संभागीय आयुक्त ने कहा कि यह गंभीर विषय है इस पर संवेदनशीलता से कार्रवाई होगी। शहर, कस्बों के साथ ग्रामीण क्षेत्र की दुकानों पर भी फोकस किया जाएगा। उन्होंने कहा कि दोनों विभाग आवश्यकता पड़ने पर पुलिस का सहयोग लें। यदि कोई रिटेलर किसी दवा विशेष की अधिक बिक्री करता पाया जाए तो जांच कर कार्रवाई करें। यदि सख्त एक्शन नहीं लिया गया तो आने वाली पीढ़ी का भविष्य अंधकारमय हो सकता है।

डेयरी बूथ की होगी जांच

इस अभियान में सभी डेयरी बूथ की भी जांच होगी। बूथ पर अनुमत के अतिरिक्त कोई अन्य उत्पाद बिक्री के लिए पाया गया तो बूथ सीज करने की कार्रवाई की जाएगी। संभागीय आयुक्त ने इसके लिए निगम और पुलिस को संयुक्त कार्रवाई करने के निर्देश दिए। संभागीय आयुक्त ने स्कूलों, अस्पतालों के 100 मीटर के दायरे में सिगरेट, गुटखा सहित अन्य तम्बाकू उत्पादों की बिक्री पर रोक के लिए जांच करने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि नशे के दुष्प्रभावों के प्रति आम जन में जागरूकता लाई जाए। प्रार्थना सभा के दौरान विद्यार्थियों को नशे के दुष्प्रभावों की जानकारी देकर इससे दूर रहने के लिए प्रेरित करें।

बैठक में अतिरिक्त संभागीय आयुक्त शैलेंद्र देवड़ा, नगर निगम आयुक्त मयंक मनीष, सीईओ जिला परिषद सोहनलाल, अतिरिक्त जिला कलेक्टर शहर रमेश देव सहित अन्य विभागीय अधिकारी उपस्थित रहे।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / राजीव

   

सम्बंधित खबर