सड़कों पर नहीं होगा कोई त्याेहार, पुलिस करेगी कार्रवाई

बागपत, 19 फ़रवरी (हि.स.)। बागपत में आगामी त्योहारों के दृष्टिगत जिलाधिकारी अस्मिता लाल और पुलिस अधीक्षक अर्पित विजयवर्गीय ने एक बैठक की। इस बैठक में त्योहारों के दौरान शांति और सुरक्षा के लिए आवश्यक निर्देश दिए गए।

जिलाधिकारी ने कहा कि त्योहार परम्परागत रूप से मनाए जाएं और इसके लिए सभी आवश्यक व्यवस्थाएं की जाएंगी। उन्होंने यह भी कहा कि त्योहारों के दौरान कानून और शांति बनाए रखने के लिए सभी आवश्यक कदम उठाए जाएंगे। पुलिस अधीक्षक अर्पित विजयवर्गीय ने कहा कि सार्वजनिक स्थानों पर कोई भी धार्मिक आयोजन न किए जाएं, यदि कोई आयोजन करना है तो अनुमति अवश्य ले ली जाए। उन्होंने यह भी कहा कि कानून व्यवस्था प्रत्येक अवस्था में कायम रहे, धूमधाम के साथ बहुत ही सौहार्दपूर्ण तरीके से त्योहारों को मनाए। सड़कों पर कोई भी कार्यक्रम आयोजित नहीं किया जाएगा कोई भी व्यक्ति किसी तरह की कोई समस्या पर संबंधित थाने को सूचना करेगा कोई कानून अगर अपने हाथ में लेगा तो उसका स्वयं जिम्मेदार होगा। इस अवसर पर मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉक्टर तीरथ लाल ,समस्त एसडीएम , समस्त पुलिस क्षेत्राधिकारी, समसत धर्मों के धर्मगुरु सहित समस्त गणमान्य व्यक्ति आदि उपस्थित रहे।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / सचिन त्यागी

   

सम्बंधित खबर