(संशोधित) उप्र में अगले पांच दिनों तक धूल भरी आंधी चलने के साथ होगी बारिश
- Admin Admin
- May 05, 2025

लखनऊ, 05 मई (हि.स.)। मौसम में अचानक आए बदलाव के बीच उत्तर प्रदेश में सोमवार को मौसम की तल्खी से राहत देने वाला रहा। मौसम का यह मिजाज अगले कुछ दिनों तक बना रहने वाला है। मौसम विभाग ने बदले मौसम को लेकर पूर्वानुमान लगाते हुए चेतावानी जारी की गई थी। जारी चेतावनी में प्रदेश की राजधानी लखनऊ समेत प्रदेश के कई जिलों में अगले पांच दिनों तक तेज बारिश, आंधी और बिजली गिरने का अलर्ट जारी किया है।
अंचालिक मौसम विभाग के वरिष्ठ मौसम वैज्ञानिक अतुल कुमार सिंह ने बताया कि प्रदेश के करीब 20 से अधिक जिलों में अगले पांच दिनों तक तेज बारिश, आंधी और बिजली गिरने की गंभीर चेतावनी जारी की है। जिन जिलों में ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है उनमें प्रयागराज, कौशांबी, फतेहपुर, वाराणसी, मिर्जापुर, आजमगढ़ अलर्ट जारी किया गया है। वहीं राजधानी लखनऊ समेत गाजीपुर, जौनपुर, गोरखपुर, देवरिया, कुशीनगर के लिए चेतावनी जारी की गई है।
मौसम विभाग के अनुसार, इस दौरान पूर्वांचल से लेकर पश्चिमी उत्तर प्रदेश के तमाम जिलों में भारी बारिश होने की संभावनाएं अधिक है। मौसम वैज्ञानकि श्री सिंह की माने तो हिमालयी क्षेत्र में एक नए पश्चिमी विक्षोभ के सक्रिय होने के कारण प्रदेश में 10 मई तक बारिश का यह सिलसिला जारी रह सकता है। इसके बाद मौसम साफ होने और गर्मी का फिर से जोर पकड़ने की संभावना है। अगले 72 घंटों में अधिकतम तापमान में कोई बड़ा बदलाव देखने को नहीं मिलेगा, लेकिन इसके बाद धीरे-धीरे तापमान में 2 से 3 डिग्री सेल्सियस तक की मामूली बढ़ोतरी दर्ज की जा सकती है।
राज्य में सबसे कम न्यूनतम तापमान बरेली का दर्ज
मौसम विभाग की ओर से जारी प्रदेश में पिछले 24 घंटों के दौरान रात्रि के तापमानों में राज्य के बरेली (बरेली, बदायूं, पीलीभीत, शाहजहांपुर) मण्डल में उल्लेखनीय गिरावट हुई। झांसी (जालौन, झांसी, ललितपुर) मण्डल में काफी वृद्धि हुई तथा शेष मण्डलों में कोई बड़ा परिवर्तन नहीं हुआ। रात्रि के तापमान राज्य के बरेली (बरेली, बदायूं, पीलीभीत, शाहजहांपुर) मण्डल में सामान्य से काफी कम (-3.1 डिग्री सेल्सियस से 5.0 डिग्री सेल्सियस), कानपुर मण्डल में मण्डल में सामान्य से अधिक (+1.6 डिग्री सेल्सियस से +3.0 डिग्री सेल्सियस) तथा शेष मण्डलों में सामान्य (-1.5 डिग्री सेल्सियस से +1.5 डिग्री सेल्सियस) रहे।
हिन्दुस्थान समाचार / बृजनंदन