जींद : परीक्षा में बैठे फर्जी परीक्षार्थी पकड़े, मामला दर्ज
- Admin Admin
- Mar 12, 2025

जींद, 12 मार्च (हि.स.)। लोधर स्कूल में फ्लाइंग स्वायड की टीम ने दसवीं कक्षा की परीक्षा में एक सेंटर पर लड़का और लड़की को दूसरे की जगह पेपर देते पकड़ा है। उचाना थाना पुलिस ने दोनों के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है।
बुधवार को लोधर गांव के सुपरीटेंडेंट रमेश कुमार ने बताया कि मंगलवार को दसवीं कक्षा के विज्ञान विषय का पेपर था। इनमें विद्यार्थी अमित की जगह दूसरा लड़का सचिन उसकी परीक्षा दे रहा था तो वहीं प्रियंका नाम की छात्रा की जगह संतोष परीक्षा दे रही थी। दोनों के फर्जी परीक्षार्थी होने की सूचना फ्लाइंग स्क्वायड को मिली थी। जिसके बाद फ्लाइंग ने रेड मारी और दोनों फर्जी परीक्षार्थियों को पकड़ लिया। फर्जी परीक्षार्थी सचिन थुआ गांव से और संतोष मांडी गांव से थी। दोनों लोधर में आयोजित परीक्षा में दूसरे की जगह परीक्षा में बैठे हुए थे। पुलिस ने दोनों के खिलाफ धोखाधड़ी का मामला दर्ज किया है।
मंगलवार को जिले भर में हरियाणा विद्यालय शिक्षा बोर्ड की 10वीं की विज्ञान विषय की परीक्षा थी। इसमें किसी ने शिक्षा बोर्ड को शिकायत दी हुई थी कि लोधर परीक्षा केंद्र में चार परीक्षार्थियों की जगह दूसरे परीक्षा दे रहे हैं। जिनके रोल नंबर भी शिकायत में दिए गए थे। बोर्ड की तरफ से इसकी जांच करने के निर्देश दिए गए। मंगलवार को बीईओ उचाना फ्लाइंग टीम ने संबंधित रोल नंबर के आधार पर जांच की तो भाई की जगह परीक्षा देते हुए एक युवक और एक छात्रा की जगह परीक्षा देते हुए लड़की पकड़ी गई। वहीं इसी दौरान दूसरे कमरे में बैठा तीसरा युवक उत्तर पुस्तिका छोड़कर भाग गया। चौथा परीक्षार्थी गैर हाजिर पाया गया था।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / विजेंद्र मराठा