शिवदासपुर में वाहन बैटरी चोरी का पर्दाफाश, दो गिरफ्तार
- Admin Admin
- Jul 13, 2025

उत्तर 24 परगना, 13 जुलाई (हि. स.)। शिवदासपुर थाना पुलिस ने वाहन बैटरी चोरी की एक बड़ी वारदात का सफलतापूर्वक खुलासा करते हुए दो आरोपितों को गिरफ्तार किया है।
आमडांगा निवासी नूर मुस्ताकिन की शिकायत पर यह मामला दर्ज किया गया था, जिसमें उन्होंने बताया था कि उनके वाहनों की बैटरियां अज्ञात चोरों द्वारा अलग-अलग स्थानों से चुरा ली गई हैं। शिकायत के आधार पर शिबदासपुर थाने में मामला संख्या 119/25, धारा 303(2) बीएनएस के तहत केस दर्ज किया गया। मामले की गंभीरता को देखते हुए जांच अधिकारी एएसआई शुभ्रतो विश्वास ने तत्परता दिखाते हुए छानबीन शुरू की।
गुप्त सूचना के आधार पर पुलिस ने भबगाछी पश्चिमपाड़ा इलाके से दो युवकों को रविवार को गिरफ्तार किया। इनके नाम -हसीबुल अली शेख (23), मसूम मंडल (19) है।
पुलिस हिरासत में पूछताछ के दौरान दोनों आरोपितों ने अपराध स्वीकार कर लिया। उनकी निशानदेही पर चोरी की गई तीन वाहन बैटरियों को बरामद कर जब्त कर लिया गया है।
पुलिस सूत्रों के अनुसार, दोनों आरोपित पेशेवर चोर हैं और इस तरह की वारदातों में पहले भी शामिल रहे हो सकते हैं। पुलिस अब इनके आपराधिक नेटवर्क की पड़ताल कर रही है और मामले की जांच की जा रही है।
हिन्दुस्थान समाचार / अनिता राय