किराना कारोबारी के सूने मकान में घुसे चोर, अधिवक्ता के घर से बाईक चाेरी
- Admin Admin
- Apr 20, 2025

जगदलपुर, 20 अप्रैल (हि.स.)। शहर के शांति नगर इलाके में चोरों ने एक सूने मकान पर धावा बोलते हुए ताला तोड़कर घर के अंदर रखे सामानों को पार कर दिया है। चूंकि जिस मकान में चोरी की वारदात हुई है उस मकान का मालिक परिवार समेत पारिवारिक काम से राजस्थान गया हुआ है। ऐसे में मकान से कितने रुपये की चोरी हुई इसका खुलासा नहीं हो पाया है।वहीं गंगामुड़ा तालाब के पास रहने वाले शहर के वरिष्ठ अधिवक्ता एल. ईश्वर राव केमकान के बाड़े के दरवाजे में लगा ताला ताेड़कर अंदर रखे माेटर सायकल की चाेरी कर अज्ञात चाेर फरार हाे गये। अधिवक्ता द्वारा पुलिस काे सीसीटीव्ही फुटेज उपलब्ध करवाने के बाद भी चाेराें का पता नही लगा पाई है। पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार शांति नगर निवासी प्रेमराज चांडक का मकान है, इसके साथ ही किराने की दुकान भी है। प्रेमराज परिवार के साथ राजस्थान गए हुए हैं। आज रविवार सुबह आस-पास के लोगों ने जब घर का ताला टूटा हुआ देखा तो प्रेमराज चांडक सहित पुलिस को इसकी खबर दी गई। इसके बाद उनके पहचान के लोग और पुलिस मौके पर पहुंचकर घर के अंदर प्रवेश किया तो पूरा सामना बिखरा पड़ा हुआ था। इसके अलावा चोरों ने वारदात को अंजाम देने के बाद घर में सिगरेट भी पी है। सिगरेट जलाने के लिए चोरों ने जिस लाइटर का उपयोग किया था, उस लाइटर को भी पुलिस ने बरामद कर लिया है। इधर मौके पर पहुंची पुलिस ने कारोबारी के घर पर लगे कैमरों और आस-पास के कैमरों की छानबीन की है। कारोबारी के घर पर लगे कैमरे में रात एक बजकर 53 मिनट पर दो युवक काे घर के अंदर प्रवेश करते देखे गए है। वहीं गंगामुड़ा तालाब के पास रहने वाले शहर के वरिष्ठ अधिवक्ता एल. ईश्वर राव केमकान के बाड़े के दरवाजे में लगा ताला ताेड़कर अंदर रखे माेटर सायकल की चाेरी कर अज्ञात चाेर फरार हाे गये। अधिवक्ता द्वारा पुलिस काे सीसीटीव्ही फुटेज उपलब्ध करवाने के बाद भी चाेराें का पता नही लगा पाई है। फिलहाल पुलिस दाेनाें ही मामलाें में अपराध दर्ज कर आगे की कार्रवाई में जुटी है।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / राकेश पांडे