चोरों ने ट्रांसफार्मर से लाखों के पार्ट्स किए चोरी, मुकदमा दर्ज

हमीरपुर, 03 जनवरी (हि.स.)। उत्तर प्रदेश केे हमीरपुर जिले के सुमेरपुर कस्बे के इमिलिया थोक के वार्ड दो के मुख्य मार्ग के किनारे लगे 400 केवीए के विद्युत ट्रांसफार्मर से अज्ञात चोर करीब ढाई लाख रुपए के वेशकीमती उपकरण चोरी करके फरार हो गए। शनिवार को अवर अभियंता ने अज्ञात चोरों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया है।

सुमेरपुर कस्बे के इमिलिया थोक के मुख्य मार्ग में हाईवे से महज 100 मीटर आगे वार्ड संख्या 2 में लगे 400 केवीए के विद्युत ट्रांसफार्मर से अज्ञात चोर ढाई लाख रुपए कीमत के उपकरण चोरी करके फरार हो गए। शनिवार को घटना की जानकारी होने पर अवर अभियंता कार्तिकेय त्रिपाठी ने अज्ञात चोरों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया है। बता दें कि चोरों ने गत 18 दिसंबर की रात इस ट्रांसफार्मर में चोरी का प्रयास किया था लेकिन सफल नहीं हुए थे। इसका मुकदमा भी दर्ज हुआ था। इसके बाद चोरों के हौसले बुलंद रहे और उन्होंने मौका पाकर इस ट्रांसफार्मर से करीब ढाई लाख रुपए कीमत के उपकरण चोरी कर लिए और फरार हो गए। थाना प्रभारी अनूप सिंह ने बताया कि अवर अभियंता की तहरीर पर अज्ञात लोगों के खिलाफ मुकदमा लिखा गया है। जांच कराई जा रही है।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / पंकज मिश्रा

   

सम्बंधित खबर