वैश्विक स्तर पर सोचें और स्थानीय स्तर पर कार्य करें— कुनाड़ी
- Admin Admin
- Apr 18, 2025

अजमेर, 18 अप्रैल (हि.स.)। मेयो कॉलेज गर्ल्स स्कूल द्वारा आयोजित अंतरराष्ट्रीय भारतीय मॉडल यूनाइटेड नेशंस (एमयूएन) सम्मेलन के उद्घाटन सत्र में मुख्य अतिथि के रूप में बोलते हुए राजस्थान उच्च न्यायालय के वरिष्ठ अधिवक्ता, पूर्व न्यायाधीश और राष्ट्रीय हरित अधिकरण के सदस्य दलिप सिंह कुनाड़ी ने युवाओं से वैश्विक चिंतन और स्थानीय स्तर पर सकारात्मक कार्यों की अपील की।
उन्होंने कहा कि ऐसे मंच युवाओं को राष्ट्रीय व अंतरराष्ट्रीय मुद्दों पर गंभीर चिंतन का अवसर देते हैं और समाज में बदलाव की दिशा में मार्ग प्रशस्त करते हैं। अपने संबोधन में उन्होंने रूस-यूक्रेन युद्ध, कोविड-19 महामारी, पर्यावरण संकट और संयुक्त राष्ट्र की भूमिका पर भी विचार रखे।
“सर्वे भवन्तु सुखिनः” को जीवन का मूल मंत्र बताते हुए उन्होंने कहा कि वर्तमान की सादगी और संतोष ही सच्ची संपदा है। उन्होंने ग्लोबल वार्मिंग, सतत विकास और मानवता की रक्षा के विषयों पर भी चिंता जताई।
कार्यक्रम की आयोजिका और स्कूल प्राचार्या श्रीमती नीति भल्ला सैनी ने प्रतिभागियों को शुभकामनाएं दीं और समाज में समरसता व समानता की भावना से योगदान देने की प्रेरणा दी। उन्होंने मुख्य अतिथि, आयोजन समिति और सभी प्रतिभागियों का आभार प्रकट किया।
सम्मेलन में देश के 20 प्रमुख स्कूलों से कक्षा 9वीं से 12वीं तक के लगभग 250 विद्यार्थियों ने भाग लिया। प्रतिभागियों में सिंधिया बॉयज स्कूल ग्वालियर, दून स्कूल देहरादून, राजकुमार कॉलेज राजकोट, मेयो कॉलेज अजमेर, हेरिटेज स्कूल उदयपुर, वेल्हम गर्ल्स स्कूल देहरादून आदि जैसे प्रतिष्ठित शिक्षण संस्थान शामिल रहे।
सम्मेलन की थीम Oculus Procallae रही, जिसका उद्देश्य युवाओं को संघर्षों के बीच शांति और समाधान की दिशा में सोचने और संवाद करने के लिए प्रेरित करना है। एमयूएन की संयोजिका डॉ. गार्गी सिंह और मुख्य सलाहकार केशव गुप्ता ने आयोजन में विशेष भूमिका निभाई।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / संतोष