तीन ट्रेनों में बढ़ाए थर्ड एसी के डिब्बे

जोधपुर, 07 जनवरी (हि.स.)। रेलवे द्वारा अतिरिक्त यात्री यातायात को देखते हुए यात्रियों की सुविधा के लिए तीन जोड़ी रेल सेवाओं में थर्ड एसी डिब्बों की स्थाई बढ़ोतरी की जा रही है।

वरिष्ठ मंडल वाणिज्य प्रबंधक हितेश यादव के अनुसार गाड़ी संख्या 20483/20484 भगत की कोठी-दादर-भगत की कोठी रेलसेवा में भगत की कोठी से दो फरवरी से एवं दादर से तीन फरवरी से दो थर्ड एसी श्रेणी डिब्बो की स्थाई बढ़ोतरी की जा रही है।

इसी तरह गाड़ी संख्या 14807/14808 जोधपुर-दादर-जोधपुर रेलसेवा में जोधपुर से एक फरवरी से एवं दादर से दो फरवरी से दो थर्ड एसी श्रेणी व गाड़ी संख्या 14707/14708 हनुमानगढ़-दादर-हनुमानगढ़ रणकपुर एक्सप्रेस रेलसेवा में हनुमानगढ़ से एक फरवरी एवं दादर से दो से एक थर्ड एसी श्रेणी डिब्बें की स्थाई बढ़ोतरी की जा रही है।

हिन्दुस्थान समाचार / सतीश

   

सम्बंधित खबर