श्रद्धालुओं ने निकाली श्री श्याम सतरंगी फाल्गुन निशान पदयात्रा

लखनऊ, 09 मार्च(हि.स.)। लखनऊ में श्रीश्याम परिवार की ओर से चारबाग के आर्य नगर से गोमती नदी के किनारे श्रीखाटू श्याम मंदिर तक श्री श्याम सतरंगी फाल्गुन निशान पदयात्रा रविवार काे निकाली गयी। पदयात्रा में उपस्थित हजाराें श्रद्धालुओं ने झंडा निशान को मंदिर प्रांगण में पहुंचकर भेंट किया।

विधायक डाॅ नीरज बोरा और उनकी पत्नी बिन्दू बोरा ने कहा कि श्याम परिवार से जुड़े पदाधिकारियों एवं श्रद्धालुओं की निशान पदयात्रा में शामिल होने पर बेहद खुशी हो रही है। पदयात्रा में श्रद्धालुओं ने श्रीखाटू श्याम का उद्घोष लगाकर पूरा माहौल भक्तिमय कर दिया। पदयात्रा में महिलाओं एवं बच्चों ने पदयात्रा में बढ़ चढ़ कर भागीदारी की। उनका प्रभु के प्रति महिलाओं में उत्साह और उमंग देखते ही बन रहा था। प्रभु खाटू श्याम सभी की मनोकामनाओं को पूर्ण करें, यही कामना है।

यह पदयात्रा चारबाग से होते हुए बांसमंडी चौराहा, कैसरबाग गोल चौराहा, परिवर्तन चौक से आगे बढ़ते हुए हनुमान सेतु मंदिर के पास विराजमान श्रीखाटू श्याम मंदिर प्रांगण में पहुंचकर समाप्त हुई। इस दाैरान पदयात्रा मार्ग पर लाेगाें ने पुष्प वर्षा कर स्वागत किया।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / श.चन्द्र

   

सम्बंधित खबर