शहीद सुनील को हज़ारों लोगों ने नम आंखों से दी अंतिम विदाई

जम्मू,, 11 मई (हि.स.)। भारत पाक सीमा पर आसएस पुरा सैक्टर में देश के लिए बलिदान हुए जवान सुनील को रविववार को पूरे सैन्य सम्मान के साथ अंतिम विदाई दी गई। हजारों लोग अंतिम दर्शन के लिए उमड़ पड़े और नम आंखों से अपने वीर सपूत को श्रद्धांजलि अर्पित की।

आपकों बता दें कि जैसे ही बलिदानी का पार्थिव शरीर उसके पैतृक गांव तरेवा लाया गया वहां पर ‘भारत माता की जय’ और ‘शहीद अमर रहें’ के नारों से माहौल गूंज उठा। बलिदानी सुनील की पार्थिव देह जब उनके गांव पहुंची तो पूरा क्षेत्र शोक में डूब गया। अंतिम यात्रा में जनसैलाब उमड़ पड़ा और हर कोई अपने वीर जवान को अंतिम सलाम करता दिखा। शहीद सुनील ने अपने कर्तव्य का पालन करते हुए देश के लिए सर्वाेच्च बलिदान दिया जिसे सदैव याद रखा जाएगा।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / अश्वनी गुप्ता

   

सम्बंधित खबर